T20 World Cup: आज के दोनों मुकाबले होंगे अहम

पहला मुकाबला जोकि न्यूजीलैंड और स्कॉटलैंड के बीच खेला जाएगा तो वहीं आज का दूसरा मुकाबला भारत बनाव अफगानिस्तान होगा. दोनों ही मुकाबले आज के अहम होने वाले है.

  • 879
  • 0

आज के दोनों मैच ग्रुप-बी के होने वाले है. पहला मुकाबला जोकि न्यूजीलैंड और स्कॉटलैंड के बीच खेला जाएगा तो वहीं आज का दूसरा मुकाबला भारत बनाव अफगानिस्तान होगा. दोनों ही मुकाबले आज के अहम होने वाले है.

पहले मुकाबले की बात करें तो न्यूजीलैंड आज का मैच जीत कर सेमीफइनल में जगह लगभग अपनी पक्की कर लेगा. स्कॉटलैंड जोकि अभी तक एक भी मैच नहीं जीत पाई है, हर हाल में चाहेगी कि वो अपना पहला मैच जीते. लेकिन रास्ता काफी कठिन होने वाला है.

वहीं आज का दूसरा मुकाबला भारत और अफगानिस्तान के बीच होने वाला है. भारत के लिए यह मैच जीतना बहुत जरुरी है क्योंकी अगर भारत यह मैच हारता है तो टीम पूरी तरीके से टी-20 वर्ल्ड कप 2021 से बार हो जाएगी. अफगानिस्तान एक ऐसी टीम है जो किसी भी टीम के लिए खतरा बन सकती है. इसलिए भारत को इस टीम के खिलाफ सतर्क होकर खेलना पड़ेगा तभी जीतने की उम्मीद की जा सकती है.

न्यूजीलैंड और स्कॉटलैंड की टीम:-

न्यूजीलैंड: मार्टिन गुप्टिल, डेरिल मिचेल, काने विल्लियम्स(c), डिवॉन कवय(wk), ग्लेंन फिलिप्स, जेम्स नीशाम, मिचेल सेंटनेर, आदम मिलने, टीम सौथी, सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट.

स्कॉटलैंड: जॉर्ज मुंसी, मैथ्यू क्रॉस(wk), कलम मैक्लेऑड, रीचिए बेर्रिन्ग्तों(c), क्रैग वल्लास, माइकल लास्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वाट, जोश दावे, साफा शरीफ, ब्रेडले व्हील.

भारत और अफगानिस्तान की टीम:-

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, वरुण चक्रवर्ती, राहुल चाहर.

अफगानिस्तान: राशिद खान, रहमानुल्ला गुरबाज, हजरतुल्लाह जजई, उस्मान गनी, असगर अफगान, मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, हशमतुल्ला शाहिदी, मोहम्मद शहजाद, मुजीब उर रहमान, करीम जनत, गुलबदीन नायब, नवीन-उल-हक, हामिद हसन, फरीद अहमद. 

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT