Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

UAE में 17 अक्टूबर को होगा टी-20 विश्व कप का आगाज, इस दिन खेला जाएगा फाइनल

बीसीसीआइ ने हालांकि अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) को आधिकारिक तौर पर टी-20 विश्व कप को यूएई में शिफ्ट किए जाने के बारे में नहीं कहा है, लेकिन जिस तरह के हालात हैं उनमें इस विश्व कप का यूएई में होना तय माना जा रहा है.

Advertisement
Instafeed.org

By Mrigendra | खेल - 28 June 2021

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) की मेजबानी में इस साल संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 16 टीमों के बीच होने वाले टी-20 पुरुष विश्व कप का आगाज 17 अक्टूबर को होगा, जबकि फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को खेला जाएगा.बीसीसीआइ ने हालांकि अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) को आधिकारिक तौर पर टी-20 विश्व कप को यूएई में शिफ्ट किए जाने के बारे में नहीं कहा है, लेकिन जिस तरह के हालात हैं उनमें इस विश्व कप का यूएई में होना तय माना जा रहा है.


मौजूदा योजना के मुताबिक टी-20 विश्व कप के पहले दौर को दो चरण में बांटा जाएगा और यह यूएई व ओमान में खेला जाएगा. पहले दौर में आठ टीमें दो ग्रुप में चार-चार टीमों के हिसाब से 12 मैच खेलेंगी, जिनमें से दोनों ग्रुपों में से शीर्ष दो-दो टीमें (कुल चार टीमें) सुपर-12 के लिए क्वालीफाई करेंगी और रैंकिंग की शीर्ष आठ टीमों के साथ सुपर-12 का हिस्सा बनेंगी.

पहले दौर के कुछ मैच यूएई के साथ-साथ ओमान में भी खेले जाएंगे. सुपर-12 दौर में 30 मैच खेले जाएंगे, जो 24 अक्टूबर से शुरू होगा। सुपर-12 में शामिल टीमों को छह-छह टीमों के दो ग्रुपों में बांटा जाएगा. सुपर-12 दौर के मैच यूएई के तीन स्थानों दुबई, अबूधाबी और शारजाह में खेले जाएंगे। इसके बाद तीन प्लेआफ मैच होंगे, जिनमें दो सेमीफाइनल और एक फाइनल शामिल होगा। मालूम हो कि आइसीसी ने कोरोना संकट को देखते हुए बीसीसीआइ को इस साल होने वाले टी-20 विश्व कप की मेजबानी पर फैसला लेने के लिए 28 जून तक का समय दिया था, लेकिन बीसीसीआइ ने हालात को देखकर इसे यूएई में कराने का फैसला किया है.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.