Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

खेल जगत के इन 11 दिग्गजों को 'खेल रत्न' अवार्ड के लिए किया गया नामित

खेल रत्न पुरस्कार के लिए एथलीट नीरज चोपड़ा समेत 11 खिलाड़ियों के नाम की सिफारिश की गई है. राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समिति ने बुधवार को भारत के सर्वोच्च खेल सम्मान मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार के लिए एथलीटों के नामों की सिफारिश की.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खेल - 27 October 2021

खेल रत्न पुरस्कार के लिए एथलीट नीरज चोपड़ा समेत 11 खिलाड़ियों के नाम की सिफारिश की गई है. राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समिति ने बुधवार को भारत के सर्वोच्च खेल सम्मान मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार के लिए एथलीटों के नामों की सिफारिश की. टोक्यो ओलंपिक 2020 में भाला फेंक में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा अन्य ओलंपिक पदक विजेताओं- रवि दहिया, पीआर श्रीजेश और लवलीना बोरगोहाई के साथ सूची में शामिल हो गए. इनके अलावा क्रिकेटर मिताली राज, बॉक्सर लवीना, पैरालंपिक मेडलिस्ट अवनि लेखारा शामिल हैं. वहीं अर्जुन अवॉर्ड के लिए शिखर धवन, शरद कुमार, सुहास एलवाई जैसे नाम शामिल हैं.

खेल रत्न पुरस्कार के लिए ये 11 नाम...

1. नीरज चोपड़ा (एथलेटिक्स)

2. रवि दहिया (कुश्ती)

3. जनसंपर्क श्रीजेश (हॉकी)

4. लवलीना बोरगोहेन (मुक्केबाजी)

5. सुनील छेत्री (फुटबॉल)

6. मिताली राज (क्रिकेट)

7. प्रमोद भगत (बैडमिंटन)

8. सुमित अंतिल (एथलेटिक्स)

9. अवनि लेखारा (शूटिंग)

10. कृष्णा नगर (बैडमिंटन)

11. मनीष नरवाल (शूटिंग)

आपको बता दें कि टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा, इस बार भारत को एक गोल्ड मेडल समेत कुल 7 मेडल मिले. वहीं अगर पैरालिंपिक की बात करें तो इस बार भारत को रिकॉर्ड 19 मेडल मिले, जिसमें 5 गोल्ड मेडल शामिल हैं.

इन्हें मिलेगा अर्जुन पुरस्कार

योगेश कथूनिया (डिस्कस थ्रो), निषाद कुमार (हाई जंप), प्रवीण कुमार (हाई जंप), शरद कुमार (हाई जंप), सुहास एलवाई (पैरा बैडमिंटन), सिंहराज अंधाना (शूटिंग), भावना पटेल (पैरा टेबल टेनिस), हरविंदर सिंह (तीरंदाजी), शिखर धवन (क्रिकेट).

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.