Tokyo Olympic 2020: खिलाड़ियों से मिले पीएम मोदी, शटलर पीवी सिंधु से कही ये बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ओलंपिक में जाने वाली भारतीय टुकड़ी से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की.

  • 1499
  • 0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ओलंपिक में जाने वाली भारतीय टुकड़ी से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की. इनमें तीरंदाज दीपिका कुमारी और प्रवीण जाधव, टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा, एथलीट दुती चंद, मुक्केबाज आशीष कुमार और मैरी कॉम, टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा और शरथ कमल, पहलवान विनेश फोगट, तैराक साजन प्रकाश, निशानेबाज इलावेनिल शामिल हैं. वहीं  मनप्रीत सिंह सहित 15 खिलाड़ियों ने भाग लिया.

आपको बता दें कि पीएम मोदी ने शटलर पीवी सिंधु से भी बातचीत की. पीएम ने इस दौरान बताया कि सिंधु जब बैडमिंटन की प्रैक्टिस करती थीं तो उनके माता-पिता उन्हें आइसक्रीम खाने से रोकते थे. खेलों में फिटनेस बहुत मायने रखती है, इसलिए वह ऐसा करते थे. पीएम ने सिंधु से कहा कि टोक्यो में आपकी सफलता के बाद मैं आपके साथ आइसक्रीम खाऊंगा.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT