Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

बहुत दिलचस्प है उस्मान ख्वाजा की लव स्टोरी, खिलाड़ी ने कबूला इस्लाम धर्म

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने राहेल से शादी की है. राहेल पहले एक कैथोलिक ईसाई थीं, लेकिन उस्मान ख्वाजा से शादी करने से पहले उन्होंने इस्लाम धर्म अपना लिया था.

Advertisement
Instafeed.org

By Pooja Mishra | खेल - 19 June 2023

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने राहेल से शादी की है. राहेल पहले एक कैथोलिक ईसाई थीं, लेकिन उस्मान ख्वाजा से शादी करने से पहले उन्होंने इस्लाम धर्म अपना लिया था. दाएं हाथ के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा इन दिनों खेली जा रही एशेज 2023 में शानदार फॉर्म में नजर आए. ख्वाजा ने पहले ही टेस्ट मैच में शतक जड़ा था. मैच के दूसरे दिन ख्वाजा 126 रन बनाकर नाबाद लौटे. ख्वाजा बल्लेबाजी के अलावा अपनी लव लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं. ख्वाजा ने राहेल से शादी की.

ख्वाजा और रेचल की प्रेम कहानी

ख्वाजा की पत्नी राहेल एक कैथोलिक ईसाई थीं, लेकिन उन्होंने ख्वाजा से शादी करने से पहले इस्लाम धर्म अपना लिया था. ख्वाजा और रेचल की प्रेम कहानी बेहद दिलचस्प है. दोनों ने 2018 में शादी की थी. इससे पहले 2016 में दोनों की सगाई हुई थी. शादी के बाद ख्वाजा सुर्खियों में आ गए थे, जिसके बाद उन्हें अपनी पत्नी रेचेल के इस्लाम कबूल करने पर सफाई देनी पड़ी थी.

मन में इस्लाम को लेकर गलतफहमियां

राहेल ख्वाजा से 8 साल छोटी हैं. रेचेल ने '60 मिनट्स' शो में बताया कि उस्मान ख्वाजा से मिलने से पहले उनके मन में इस्लाम को लेकर कई गलतफहमियां थीं. राहेल ने कहा था, उस्मान पहला मुसलमान था जिससे मैं मिला था. मैं उस्मान के बारे में बहुत अनभिज्ञ था और मैं इसे स्वीकार करूंगा. मैंने केवल वही सुना जो मैंने समाचारों में देखा. मैंने जो कुछ पढ़ा है वह आतंकवाद और भयानक चीजें हैं.

मुसलमानों की नफरत का सामना

रेचल ने बताया कि उन पर धर्म परिवर्तन के लिए कोई दबाव नहीं डाला गया. उन्होंने बताया, ''कोई दबाव नहीं था. उस्मान के परिवार ने भी कोई दबाव नहीं बनाया. राहेल के धर्म परिवर्तन को लेकर ख्वाजा को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा, जिसका उन्होंने जवाब भी दिया. उस्मान ख्वाजा ने कहा था, ''कई बार मुझे सोशल मीडिया पर दूसरे मुसलमानों की नफरत का सामना करना पड़ा. जब हम दोनों की तस्वीर शेयर की जाती थी तो कमेंट्स आते थे, “वो मुसलमान नहीं है. यह हराम है, तुम उससे शादी नहीं कर सकते. उस्मान ख्वाजा ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते हैं. उन्होंने 2011 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था. ख्वाजा ने अपने करियर में अब तक 61 टेस्ट, 40 वनडे और 9 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.