Women's World Cup: आज से विश्न भर की महिला दिखाएंगी अपना दम, भारत का पहला मैच 6 मार्च को

महिला विश्व कप के 12वें संस्करण में सेमीफाइनल और फाइनल दोनों को मिलाकर कुल 31 मैच होंगे. वहीं भारत अपने पहले मैच में पाकिस्तान से 6 मार्च को भिड़ेगी.

  • 793
  • 0

महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत आज से होने वाली है. इस साल का वर्ल्ड कप न्यूजीलैंड में खेला जा रहा है. इस बार के वर्ल्ड कप में 8 टीमें भाग ले रही है. यह मूल रूप से 6 फरवरी से 7 मार्च 2021 के लिए निर्धारित किया गया था, लेकिन COVID-19 महामारी के कारण एक वर्ष के लिए स्थगित कर दिया गया था. 15 दिसंबर 2021 को, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने पुष्टि की कि टूर्नामेंट 4 मार्च से 3 अप्रैल 2022 तक होगा.

ये भी पढ़ें:- Virat Kohli 100th Match: कोच राहुल द्रविड ने बीसीसीआई की ओर से विराट को किया सम्मानित

महिला विश्व कप के 12वें संस्करण में सेमीफाइनल और फाइनल दोनों को मिलाकर कुल 31 मैच होंगे. वहीं भारत अपने पहले मैच में पाकिस्तान से 6 मार्च को भिड़ेगी. इस मैचको लेकर देश के लोग काफी इंतजार कर रहे है. यह मैच भारतीय समय अनुसार सुबह 6 बजे से शुरू होगी.

ये भी पढ़ें:- Bathroom में फोन का इस्तमाल जानलेवा, हो सकते हैं शारीरिक और मानसिक तौर पर बीमार!

पुरुष भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने महिला क्रिकेट टीम को इस मैच के लिए शुभकामनाएं भी दी है. 

LEAVE A REPLY

POST COMMENT