न्यू ईयर पर करें वाराणसी समेत 6 स्थानों के शानदार दर्शन, खर्च केवल 7,500 रुपये

आईआरसीटीसी क्रिसमस और न्यू ईयर पर किसी धार्मिक जगह पर वक्त बिताने का आपको शानदार मौका दे रहा है, जानिए उससे जुड़ी सारी जानकारियां यहां.

  • 1061
  • 0

आप यदि इस बार क्रिसमस और न्यू ईयर पर किसी धार्मिक जगह पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए आईआरसीटीसी एक खास पैकेज लेकर आया है, जिसमें आप केवल 700 रुपये में अयोध्या, नंदीग्राम, वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट घूम सकेंगे. इतना ही नहीं रहने और खाने की सुविधा भी आपको फ्री में मिलने वाली है. उसके लिए आपको एक्सट्रा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं होगी.

आईआरसीटीसी ने अपने ऑफिशियल ट्वीट पेज पर इस पैकेज के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि श्री रावसाहेब दादाराव पाटिल दानवे, मा राज्य मंत्री रेल, कोयला और खनन, भारत सरकार रामपथ यात्रा स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. समारोह का प्रसारण 27 नवंबर, 2021, सुबह 8:30 बजे से आईआरसीटीसी यूट्यूब चैनल पर होगा.

टूर पैकेज से जुड़ी सारी जानकारियां

पैकेज का नाम - Rampath Yatra Special Tourist Train

किन-किन जगहों पर मिलेगा घूमने का मौका - अयोध्या, नंदीग्राम, वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट

ट्रैवलिंग मोड - ट्रेन

स्टेशन और प्रस्थान का समय - साबरमती जंक्शन (SBT) - 06:05 बजे

क्लास - स्टैंडर्ड स्लीपर/ थर्ड एसी

कितने दिन की होगी यात्रा - 7 रात और 8 दिन

घूमने की तारीख - 25 दिसंबर से 1 जनवरी

कितना होने वाला है किराया

यदि इस यात्रा के किराए की बात करें तो इस यात्रा के वक्त स्लीपर क्लास वाले यात्रियों को सफर के लिए प्रति व्यक्ति 7560 रुपये खर्च करने होंगे. साथ ही थर्ड एसी वाले व्यक्ति को प्रति व्यक्ति 12600 खर्च करने होंगे. साथ ही 5 साल से कम उम्र वाले बच्चे का कोई किराया नहीं लगेगा.

क्या-क्या मिलने वाली है सुविधा

रात में आपको रहने  की सुविधा फ्री में मिलने वाली है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसमें धर्मशाला या फिर मल्टी शेयरिंग हॉल में रहने का इंतजाम होने वाला है. साथ ही इसके अलावा मॉर्निंग टी-कॉफी, ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधा भी फ्री मिलेगी. नॉन एसी रोड ट्रांसफर की सुविधा मिलेगी. इस पूरे पैकेज से जुड़ी अधिक जानकारी को जानने के लिए आप आईआरसीटीसी के क्लिक कर सकते हैं-

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT