80 दिन बाद श्रद्धालुओं के लिए खुला महाकाल मंदिर, कोविड दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य

मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर सोमवार से 80 दिन बाद श्रद्धालुओं के लिए फिर से खोल दिया जाएगा.

  • 1716
  • 0

मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर सोमवार से 80 दिन बाद श्रद्धालुओं के लिए फिर से खोल दिया जाएगा. महाकाल मंदिर की प्रबंध समिति ने रविवार को यह जानकारी दी. पिछले साल शुरू हुई इस महामारी के कारण मंदिर को दूसरी बार बंद करना पड़ा था. उज्जैन महाकाल मंदिर की प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक आरके तिवारी ने बताया कि महाकाल मंदिर 28 जून को सुबह छह बजे श्रद्धालुओं के लिए फिर से खुल जाएगा. हालांकि, मंदिर के गर्भगृह और नंदी हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. 

ये भी पढ़े: घर में घुसे डकैतों ने एक ही परिवार के चार लोगों को मौत के घाट उतारा, दो बेटों और पिता की मौत

{{img_contest_box_1}}

कोविड दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा अनिवार्य 

महाकाल मंदिर में भगवान महाकाल के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को ऑनलाइन बुकिंग करनी होगी. केवल उन्हें ही मंदिर में अनुमति दी जाएगी, जिन्हें कोविड-19 की कम से कम एक वैक्सीन दी गई है या जिनकी 48 घंटे पहले कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव आई है. प्रवेश के समय श्रद्धालुओं को प्रमाण पत्र दिखाना होगा. उन्होंने कहा कि रोजाना सुबह छह बजे से रात आठ बजे तक 3,500 श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश की अनुमति होगी. इसके लिए दो-दो घंटे के सात स्लॉट बनाए गए हैं और एक स्लॉट में 500 लोगों को ही जाने की अनुमति होगी. मंदिर में COVID-19 दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन किया जाएगा.

ये भी पढ़े: मुरादाबाद में भीषण सड़क हादसा, बस और ट्रक की भिड़ंत में हुई 5 लोगों की मौत

उज्जैन जिला हुआ कोरोना मुक्त

उन्होंने कहा, 'भक्तों को दो गज की दूरी बनाकर और मास्क पहनकर कोविड-19 के लिए बनाए गए सभी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा. तिवारी ने कहा कि कोविड-19 महामारी शुरू होने से पहले इस मंदिर में रोजाना करीब 20 हजार लोग आते थे. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से लगभग 175 किमी दूर धार्मिक शहर उज्जैन में स्थित महाकालेश्वर मंदिर देश में भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है. स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार शनिवार को उज्जैन जिले में न तो कोरोना वायरस का एक भी नया संक्रमित व्यक्ति मिला और न ही उसकी मौत हुई.

{{read_more}}

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT