PM मोदी ने शेयर किया जिस सूर्य मंदिर का वीडियो, जानिए उसकी दिलचस्प खासियत

हमारे देश में कई मंदिर ऐसे हैं जिनको देखकर हमे अपने इतिहास पर गर्व महसूस होता है। तो चलिए आज हम आपको मोढेरा सूर्य मन्दिर की कहानियों से रूबरू करवाते है।

  • 1603
  • 0

हमारे देश में कई मंदिर ऐसे हैं जिनको देखकर हमे अपने इतिहास पर गर्व महसूस होता है। हम उन लोगों के शुक्रगुजार हैं। जिन्होने इन खूबसूरत मंदिरों से हमे रूबरू करवाया है। उन्हीं मंदिरों में से एक मोढेरा सूर्य मन्दिर भी है जो अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर मोढेरा के सूर्य मंदिर का एक वीडियो शेयर किया है जिसमे मोढेरा के सूर्य मंदिर का अद्भुत नजारा हमें देखने को मिल रहा है। तेज बारिश में इसकी छवि इसको और मनमोहक बना रही है और मंदिर की छटा देखते ही बन रही है। तो चलिए आज हम आपको मोढेरा सूर्य मन्दिर की कहानियों से रूबरू करवाते है।

क्या आप जानते हैं?
 
मोढेरा सूर्य मन्दिर से जुड़ी ये  कहानी!

- मोढेरा सूर्य मंदिर के दर्शन करने से कई तरह के विचारों का समावेश होता है,जो आश्चर्य और पीड़ा दोनों का भाव है।

- मोढेरा की इस खास संरचना और उस पर की गई मेहनत आपके दिमाग को हैरान कर देंगी

-  इस महाशक्ति मंदिर को महमूद गज़नी द्वारा विनाश के समय लूट लिया गया था

- मोढेरा मंदिर एक शानदार खंडहर है, जो पुष्पावती नदी के तट पर मौजूद है

- मोढेरा मंदिर का निर्माण कोणार्क मंदिर से भी पहले किया गया था लेकिन वहां पूजा नहीं होती है

- मोढेरा  के मंदिर का जिक्र कई पुराणों में किया गया है, उनमे स्कंद पुराण और ब्रह्म पुराण प्रमुख 

- पूरे मंदिर को कमल के आकार में बनाया गया है, जिसकी दीवारों नुकीली है

- इस तरह की बनावट हर संस्कृति का प्रतिनिधित्व करते हैं, जिसमे रामायण से महाभारत तक का उल्लेख 

- पूरे मंदिर को तीन खंडों में विभाजित किया गया है, आप खंभे के माध्यम से गर्भगृह तक पहुंच सकते हैं

- मंदिर के ठीक सामने एक गहरा तालाब है, जहां पहले शुद्ध पानी का भंडारण किया जाता था

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT