Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Coronavirus की दूसरी लहर ने Tourism Industry को किया बर्बाद, 1 करोड़ Jobs पर मंडराया खतरा

Coronavirus की दूसरी लहर ने सब कुछ किया बर्बाद, जानिए कैसे 1 करोड़ Jobs पर मंडराया खतरा.

Advertisement
Instafeed.org

By Deepakshi | ट्रेवल - 07 May 2021

कोरोना (Coronavirus) पिछले बार की तरह इस बारी भी ट्रैवल उद्योग पर काफी असर दिखाता हुआ नजर आ रहा है. लोग तो घर से बाहर निकल नहीं पा रहे हैं और लॉकडाउन (Lockdown) ने भी इस इंडस्ट्री का बुरा हाल कर दिया है. कोरोना की पहली लहर खत्म होने के बाद धीरे-धीरे इसमें कुछ सुधार हुआ ही था कि दूसरी लहर ने वापस से इसकी रफ्तार पर रोक लगा दी है.


ये भी पढ़ें: Corona की नई Strain को लेकर Delhi Government ने इन दो राज्यों की एंट्री को किया सख्त

दूसरी लहर ने टूरिज्म इंडस्ट्री को दूसरी लहर ने झकझोर कर रख दिया है. इस बार जो संकट बना हुआ है उसके चलते इस सेक्टर की एक करोड़ नौकरियों पर खतरा मंडराता हुआ नजर आ रहा है.  टूरिज्म इंडस्ट्री सबसे अधिक रोजगार देने वाले सेक्टर में शामिल हैं. जो एडवांस बुकिंग दिसंबर-जनवरी में हुई थी वो भी अब कैंसिल हो चुकी है. यह दूसरा साल है जब पीक सीजन में इस सेक्टर के पास किसी भी तरह की बुकिंग नहीं हो रही है. अब तो लोग दूसरे रोजगार में हाथ अजमाते हुए नजर आ रहे हैं.


कोरोना के बीच लोगों को है ये उम्मीद 

कोरोना के चलते कई एडवांस बुकिंग कैंसिल हो गई है. कई देशों ने भारत के साथ तो एयर बबल समझौता तक खत्म कर दिया है. डोमेस्टिक-फॉरेन टूरिज्म के लिए फिलहाल पूछ-परम खत्म हो गई है. होटल, टूरिस्ट गाइड, टूर एंड ट्रैवल, ड्राइवर मुश्किल में फंस गए है. इस मामले में जानकारों का ये कहना है कि अब 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन पर ही रिवाइवल की उम्मीद जताई जा रही है.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.