CNG की कीमतों में फिर बढ़ोतरी, जानिए पेट्रोल डीजल के हाल

बढ़ती महंगाई के बीच रविवार को एक बार फिर सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी की गई. दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी गैस के दाम में 2 रुपये प्रति किलो का इजाफा हुआ है.

  • 552
  • 0

बढ़ती महंगाई के बीच रविवार को एक बार फिर सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी की गई. दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी गैस के दाम में 2 रुपये प्रति किलो का इजाफा हुआ है. नई कीमतें आज यानी 15 मई, रविवार सुबह 6 बजे से प्रभावी हो गई हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब एक किलो सीएनजी गैस का रेट 73.61 रुपये प्रति किलो हो गया है.

ये भी पढ़ें:- भारत ने गेहूं के एक्सपोर्ट पर तुरंत प्रभाव से लगाई रोक

एक तरफ जहां पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं, वहीं दूसरी तरफ एक महीने बाद सीएनजी की कीमतों में इजाफा हुआ है. इससे पहले 14 अप्रैल को सीएनजी की कीमत में 2.5 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी की गई थी. नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद की बात करें तो यहां सीएनजी गैस की खुदरा कीमत 76.17 रुपये प्रति किलो है. वहीं, मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में सीएनजी गैस की कीमत 80.84 रुपये प्रति किलो है.

ये भी पढ़ें:- MP: काले हिरण का शिकार करने के बाद पुलिसकर्मीयों को मौत के घाट उतारा

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम


  • दिल्ली पेट्रोल 105.41 रुपये और डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर
  • मुंबई पेट्रोल 120.51 रुपये और डीजल 104.77 रुपये प्रति लीटर
  • चेन्नई पेट्रोल 110.85 रुपये और डीजल 100.94 रुपये प्रति लीटर
  • कोलकाता पेट्रोल 115.12 रुपये और डीजल 99.83 रुपये प्रति लीटर

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT