Story Content
ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अरमान और अभिरा की लव स्टोरी अभी खत्म नहीं हुई है। आने वाले दिनों में अरमान, अभिरा को प्रपोज करने वाला है।
दो दिल होंगे एक

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के आने वाले एपिसोड्स में जबरदस्त ट्विस्ट और ढेर सारा ड्रामा देखने को मिलेगा। कहानी का फोकस इस बार अरमान और अभिरा के रिश्ते पर रहेगा। आप देखेंगे सीरियल में हाई वोल्टेज ड्रामे आप देखेंगे आगे की अभिरा अरमान और गीतांजलि को साथ में देख कर रो पड़ती हैं और वो वहा से चली जाती हैं अभिरा सारी दुनिया से अपने आँसू छिपा सकती हैं मगर अरमान से नहीं तभी तो पीछे-पीछे अभिरा के आ जाएगा अरमान आप देखेंगे अरमान को अभिरा के आंसू पोछते हुए इसके बाद आपको अरमान-अभिरा के बीच का cute moment आपको नज़र आएगा। अरमान अभिरा को किस करने की कोशिश भी करेगा। अरमान अभिरा को मनाने की कोशिश करेगा अरमान पूरी हिम्मत जुटाकर अभिरा के सामने अपने दिल की बात कहेगा। वह अपनी पुरानी गलतियों को मानते हुए बताएगा कि आखिर उसने मजबूरी में गीतांजलि से शादी क्यों की। हालांकि, अरमान की सारी बातें सुनने के बाद भी अभिरा का दिल नहीं पिघलेगा और वह उसके प्रपोजल को साफ-साफ ठुकरा देगी। अभिरा कहेगी, “अब बहुत देर हो चुकी है” और यही बात अरमान के लिए सबसे बड़ा झटका साबित होगी।
किसके साथ अरमान करेगा डांडिया डांस ?

लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होगी। अभिरा अपने रिजॉर्ट में डांडिया नाइट का आयोजन करेगी। मायरा के कहने पर वह खुद भी रंग-बिरंगे लिबास में डांडिया खेलने के लिए तैयार हो जाएगी। पूरे माहौल में म्यूजिक, लाइट्स और फेस्टिव मस्ती का तड़का लगेगा। इसी दौरान अरमान की निगाहें लगातार अभिरा पर टिकी रहेंगी। उसका ये बर्ताव देखकर गीतांजलि के मन में जलन बढ़ने लगेगी। गीतांजलि कोशिश करेगी कि अरमान उसके साथ डांडिया खेले, लेकिन ऐसा होगा नहीं।
अपकमिंग ट्रैक में रोमांस का तड़का

ट्रैक और दिलचस्प तब बनेगा जब मायरा मौका देखकर अरमान और अभिरा के कपड़े आपस में बांध देगी। ये सीन रोमांस, इमोशन और तकरार का परफेक्ट कॉम्बिनेशन बनेगा। दर्शक आने वाले एपिसोड्स में अरमान और अभिरा का नया रोमांटिक एंगल देखेंगे, जो कहानी को और ज्यादा मजेदार और एंटरटेनिंग बना देगा। इसी तरह के और भी सीरियल updates जानने के लिए जुड़े रहिए website से और कैसा लगा आपको ये आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताए।




Comments
Add a Comment:
No comments available.