Story Content
क्यों अनुपमा हुई कोठारी हाउस जाने पर मजबूर? क्या कोठारी परिवार के सामने आ जाएगा ख्याति का सच? शो में होगी किस पुराने कलाकार की एंट्री? तोषु को लेकर अनुपमा ने किया कौन-सा बड़ा फैसला? स्टारप्लस के सीरियल अनुपमा में इस वक्त तोषु के कारण अनुपमा पर एक और नई गाज आ कर गिर चूकी है. जिसके चलते अनुपमा करेगी तोषू को लेकर एक ऐसा फैसला. जिसके बाद शो में होगी एक पुराने कलाकार की एंट्री. जो कि शो में लेकर आएगा कई नए ट्विस्ट. लेकिन इससे पहले अनुपमा करेगी कोठारी हाउस जाने का फैसला. जहां देखने को मिलेगा एक बार फिर कोठारीज़ वर्सिज़ अनुपमा. लेकिन इस बार अनुपमा को मिलेगा कोठारी परिवार के एक सदस्य का साथ. तो अगर आप जानना चाहते हैं कि कोठारी परिवार में से कौन है वो शख्स जो देगा अनुपमा का साथ तो बने रहें हमारे साथ इस वीडियो के एंड तक...
क्या अनुपमा करवाएगी तोषु-किंजल का तलाक?
तोषु की हरकतों से परेशान अनुपमा को होगा
अपनी परवरिश पर शक और सिखाएगी उसे सभी के आगे तमीज़ का पाठ. जिसके बाद अनुपमा
करेगी तोषू के शाह परिवार का हिस्सा नहीं होने का बड़ा दावा और कर देगी उसे उसके ही
घर से बेधखल. साथ ही तोषु को सबक सिखाने के लिए अनुपमा देगी किंजल को उससे तलाक
लेने की बड़ी सलाह. और कहेगी उसे खुद को आज़ाद करने की बात. वहीं तोषु की हरकतों
से परेशान किंजल का रो-रोकर हो रहा होगा बुरा हाल.
क्या शो में होगी फिर से राखी दवे की एंट्री?
मीडिया रिपोर्टस की मानें तो शो में जल्दी ही
किंजल की मां यानी की राखी दवे की एंट्री हो सकती है. जी हां, क्योंकि अनुपमा के
ज़ोर देने और तोषु की हरकतों से परेशान होकर किंजल करेगी उसे तलाक देने का बड़ा फैसला.
जिस बीच होगी राखी दवे की एंट्री. जो कि शो में लेकर आएगी कई नए ट्विस्ट. क्योंकि एक
बार फिर राखी लगाएगी अपने तरीके से तोषु की अक्ल ठिकाने और लेगी उससे किंजल के हर
एक आंसू का बदला.
पराग को लगेगी ख्याति के किस कांड की भनक?
वहीं दुसरी तरफ पराग के सामने आ जाएगा ख्याति
का सच. जी हां, बहुत जल्दी ही पराग पूरे परिवार के आगे करेगा ख्याति से अनुपमा की
आई-ड्राप बदलने के बारे में सवाल. जिसे सुन उड़ जाएंगे उसके होश. ऐसे में राही,
परी, प्रेम, और माही सभी देंगे पराग का साथ और करेंगे ख्याति से कई सवाल. ऐसे में
गुस्से में आकर ख्याति कर देगी अपनी हरकतों का खुलासा. जहां वो बताएगी सभी को
अनुपमा के लिए अपनी नफरत तो वहीं पराग को हो जाएगी ख्याति से और भी ज्यादा नफरत.
लेकिन कहानी में ट्विस्ट ये है कि ख्याति ये एक बुरा सपना देख रही होगी. जिसे
सोचकर ही ख्याति के उड़ जाएंगे होश.
क्यों अनुपमा पहुंची राही के ससुराल?
लेकिन जल्दी ही ख्याति का ये सपना सच होता
नज़र आएगा. जी हां, क्योंकि तोषु को सबक सिखाने और गौतम का सच देखने के बाद अनुपमा
करेगी कोठारी हाउस जाने का फैसला. जहां अनुपमा का होगा सबसे पहले पराग से आमना-सामना.
तो वहीं अनुपमा करेगी शंक बजाकर पूरे परिवार को इक्टठा. उसके बाद शुरू होगा कोठारी
हाउस में नया हंगामा.
अनुपमा को देख क्यों उड़े ख्याति के होश?
बता दें कि अनुपमा को
देख ख्याति के उड़ जाएंगे होश. तो वहीं अनुपमा करेगी पराग और पूरे परिवार के आगे
गौतम की हरकतों का खुलासा. जिसके बाद पराग जड़ेगा अपने एक्स दामाद को ज़ोरदार
चांटा और देगा उसे रियलिटी चैक. वहीं फिर अनुपमा का भी दिखेगा एक अलग अवतार. जिसे
देख कांप जाएगी राही भी. जी हां, बहुत जल्दी ही अनुपमा करेगी गौतम की जमकर सुताई. जो
कि कहानी में लेकर आएगा जल्दी ही कोई नया ट्विस्ट.
क्योंकि अनुपमा के कारण गौतम को पड़ चूका है
पराग का थप्पड़. जिसका बदला लेने के लिए गौतम चलेगा अनुपमा के खिलाफ चाल. अब ऐसे
में ये देखना होगा कि क्या अनुपमा करेगी गौतम के साथ-साथ ख्याति को भी सभी के आगे
एक्सपोज़? दोस्तों आपको
क्या लगता है इस बारे में ये हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.