Story Content
अनुपमा में क्या रजनी निकलेगी गौतम की भगौड़ी मां? कौन-से बड़े स्कैंडल में फंसेगा प्रेम? क्यों पराग को देख तिलमिला उठी रजनी? सीरियल अनुपमा की आने वाली कहानी में आपको देखने को मिलने वाला है काफी ही इंटेंस ड्रामा. क्योंकि अनुपमा के दुश्मन यानी की गौतम का निलकेगा रजनी से कोई पुराना गहरा नाता. जिसके बाद अनुपमा की ज़िंदगी में आएंगे कई नए तूफान. लेकिन वहीं अनुपमा की तरह राही को भी झेलनी पड़ेगी अपने ससुराल में नफरत. क्योंकि एक बड़ी मुसीबत में फंस जाएगा प्रेम और हो जाएगा हाई सोसाइटी स्कैंडल का शिकार. जिसके बाद एक बार फिर से मोटी बा का फूटेगा राही पर गुस्सा और ठहराएगी उसे ज़िम्मेवार. लेकिन आखिर मुंबई में होने वाला है प्रेम के साथ कौन-सा बड़ा कांड? वहीं गौतम और रजनी के बीच निकलेगा कौन-सा पुराना कनेक्शन? क्या रजनी को देख पराग के मन में जाग उठेगी पुराने प्यार की चिंगारी? अगर आप जानना चाहतें हैं इन सभी सवालों के जवाब तो बनें रहें हमारे साथ इस वीडियो के एंड तक...
रजनी-गौतम का क्या है कनेक्शन?
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक रजनी और गौतम का
निकलने वाला है मां-बेटे का कनेक्शन. जी हां, बदुत जल्दी ही शो की कहानी में खुलासा
होगा की रजनी गौतम की भगौड़ी मां है. जिसके बारे में जानने के बाद दोनों मा-बेटे
लगाने वाले हैं अनुपमा का लंका और करने वाले हैं उसे और राही की ज़िंदगी को तबाह.
लेकिन क्या गौतम और रजनी सच बाहर आने के बाद हो जाएंगे एक-दुसरे के खिलाफ या फिर
उठाएंगे इसी मौके का फायदा?
कौन-से बड़े स्कैंडल में फंसेगा प्रेम?
इसी के साथ ही आपको बता दें की मुंबई से आने
वाला है प्रेम के लिए एक नौकरी का ऑफर. जहां बिना देर किए प्रेम कर देगा इस जॉब के
लिए एप्लाई और पहुंच जाएगा राही के साथ मुंबई. हालांकि इसी बीच एक बड़े स्कैंडल का
शिकार हो जाएगा प्रेम और इस पूरे मामले का ठीकरा फूट जाएगा राही पर, जहां मोटी बा
सुनाएगी राही को प्रेम के साथ मुंबई जाने पर खूब खरी-खोटी.
क्यों पराग पर भड़क उठी रजनी?
बात करें शो में चल रही फिलहाल की कहानी के
मुताबिक सालों बाद अपने पुराने प्यार को देख हिल जाएगा पराग और आ जाएगा उसे अपना
गुज़रा हुआ अतीत याद. ऐसे में बौखलाए पराग को देख गौतम को होगा रजनी और पराग के
बीच कनेक्शन होने का शक. तो वहीं इसी बीच पराग पर भड़क उठेगी रजनी और दिलवाएगी उसे
पुराने दिनों की याद. जिन्हें याद कर हाथ जोड़कर माफी मांगेगा पराग और हो जाएगा उसे अपनी
गलतियों का एहसास. लेकिन क्या होगा तब जब गौतम को लगेगी रजनी और पराग के अफेयर
होने की खबर? क्या गौतम उठाएगा
इसी मौके का फायदा?
कौन बनेगा अनुपमा का सहारा?
जहां एक तरफ गौतम और रजनी यानी की मां-बेटे
की जोड़ी करेगी अनुपमा-राही को बर्बाद. तो वहीं इसी बीच रजनी के बच्चे बनकर आएंगे
अनुपमा के लिए बड़ा स्पोर्ट. जो की देंगे रजनी के खिलाफ जाकर अनुपमा का साथ और
लाएंगे ज़माने के आगे अपनीमां यानी की रजनी की सच्चाई. लेकिन अपने बच्चों को
अनुपमा की तरफ देख कैसे रिएक्ट करेगी रजनी? ये देखना बेहद ही दिलचस्प होगा.
अनुज-अनुपमा का होगा महामिलन?
खबरों की मानें तो शो में बहुत जल्दी ही अनुज
की होने वाली है वापसी. जहां अनुज करने वाला है अपनी अनुपमा का पीछा. वहीं अनुपमा
को हो जाएगा अनुज के अपने आसपास होने का एहसास और इस तरह से एक बार फिर अनुज और
अनुपमा का होगा शो में महामिलन.
लेकिन अब ऐसे में ये देखना काफी ही दिलचस्प
होगा की क्या अनुज की एंट्री बनकर आएगी अनुपमा के लिए एक नई हिम्मत? वहीं रजनी और गौतम मिलकर
लेकर आएंगे कौन-सा बड़ा तूफान. दोस्तों आपको क्या लगता है गौतम और रजनी के कनेक्शन
के बारे में जान कैसे रिएक्ट करेगी अनुपमा? अपनी राय हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.