Story Content
बापूजी नहीं, तो अहमदाबाद में कौन रोकेगा अनुपमा को? अनु कोठारीज़ पर चलाएगी कौन-सा जादू? अनुपमा ने कैसे करी पाखी की बोलती बंद? राही किसे देगी धमकी?
शो के लेटेस्ट एपिसोड में अंश और प्रार्थना के पूछने पर अनुपमा ने उनका साथ तो दिया, लेकिन सलाह भी दे डाली. अनु ने दोनों को अपनी तरह ग़लत समझे जाने का डर बताया और प्रार्थना से भी किया सवाल, पर अंश ने दिया भरोसा जिसपर अनुपमा ने उन्हें बा और बापूजी से सच छिपाने पर किया सवाल. बाद में चाय बनाती अनु को बा ने रसोई साफ़ करते देखा. अनुपमा के याद दिलाने पर बापूजी ने 5 दिनों से ख़त्म दवाईयों को शर्म के चलते अंश से न मांगने की बात बताई, जिसके बाद न चाहते हुए भी अनु के कहने पर पाखी लाई दवाई. डांस रानीज़ के साथ मिलकर अनुपमा ने शाह हाउस को किया साफ़, जिसपर बा को हुई ख़ुशी, लेकिन ग़ुस्साई बा और अनु के रिश्ते पर सवाल कर रही दीपा को सरिता ने दिया जवाब. दूसरी तरफ़ कॉम्पटीशन वेन्यू में अनुपमा और जसप्रीत राही, परी, और प्रेम से मिले. ऐसे में आने वाला है कौन-सा तूफ़ान?
‘अनुपमा’ को रोकेगा कौन?

कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार शाह हाउस में घुसी अनु को बापूजी नहीं, बल्कि कोई और रोकने वाला है. जी नहीं, हम किंजल, अंश, या प्रार्थना की भी बात नहीं कर रहे हैं, बल्कि अनुपमा को एक बार फ़िर शाह्ज़ का हिस्सा बनाएगी ख़ुद बा. जी हां, अनु के आने से एक बार फ़िर शाह हाउस में शांति और ख़ुशी आ गई है, जिसकी वजह से बा का ग़ुस्सा पिघलने वाला है और वह ख़ुद हाथ जोड़कर अनुपमा को घर में रुकने के लिए कहेगी.
‘राही’ किसे देगी धमकी?

फ़िलहाल अनु से टकराई राही उसे मौक़े का फ़ायदा उठाकर देगी एक ज़बर्दस्त धमकी. लेकिन क्यों? दरअसल इस बार यह धमकी कोठारीज़ से दूर रहने या डांस कॉम्पटीशन जीतने के लिए नहीं है, बल्कि इस बार ये चेतावनी अंश और प्रार्थना की शादी से दूर रहने के लिए है. लेकिन हमारी अनुपमा ने आजतक किसी की सुनी है जो अब सुनेगी? वह भी देगी राही को क़रारा जवाब. लेकिन इस दुश्मनी के बीच यह शादी लाएगी कौन-सा ट्विस्ट?
क्या है ‘अनुपमा’ का जादू?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अनु और राही हाथ मिलाएं या न मिलाएं, लेकिन अनुपमा और प्रेम ज़रुर करने वाले हैं मिलीभगत. जी हां, कोठारीज़ को अंश और प्रार्थना की शादी के लिए मनाने का बीड़ा उठाएंगे ये दोनों, और हमेशा की तरह अनु किसी-न-किसी तरीक़े से कोठारीज़ को इस शादी के लिए मना ही लेगी. लेकिन फ़िर गौतम का क्या होगा?
दोस्तों, क्या आपको लगता है अनुपमा कोठारीज़ को मना पाएगी? कमेंट करें.




Comments
Add a Comment:
No comments available.