Story Content
प्रेम ने किसे सुनाई खरी-खोटी? फ़िनाले में किसके साथ होगा बड़ा हादसा? कैसे एक बार फ़िर धर्मसंकट में पड़ेगी अनुपमा? किसे सबके सामने चांटा मारेगी अनु?
राही ने डांस कॉम्पटीशन जीतने की ठानी, तो वहीं घर लौटे पराग से प्रसाद लेकर ख्याति ने राही को दिया, जिसे चौंके हुए पराग को राही ने शुभ बताया. चॉल में सबको है अनुपमा का इंतज़ार जिसने जसप्रीत और भारती से अतीत साझा करके उम्मीद जताई, और डांस रानीज़ ने भी जताया विश्वास. मस्ती कर रहे प्रेम और राही को देख रही माही गौतम के न होने पर हुई ख़ुश, लेकिन राही के पूछने पर झूठ बोल रहे पराग को देख प्रेम को हुआ शक़. राही से मिले कॉम्पटीशन ऑर्गनाइज़र्स को पराग के मना करने पर भी प्रेम ने सुनाई खरी-खरी, और उनकी सलाह पर राही ने मांगी मदद, लेकिन ख्याति और माही ने उसे अनु के ख़िलाफ़ भड़काया. अनुपमा के स्वागत के लिए तैयार बापूजी, किंजल, और पारितोश के ख़िलाफ़ पाखी ने बा को भड़काया. गौतम ने अनु को बर्बाद करने की ठानी, तो वहीं प्रेम के पूछने पर पराग ने बताया सच, लेकिन प्रेम को है राही की चिंता. आख़िरकार अहमदाबाद लौटी अनुपमा की मुलाक़ात मंदिर में राही से हुई, और दोनों चौंक गए. ऐसे में अनु का आशीर्वाद न लेकर अनुज के नाम पर उछल रही राही को ग़ुस्साई अनुपमा कैसे देगी जवाब?
Finale में महाकांड?

जैसे-जैसे डांस कॉम्पटीशन का फ़िनाले पास आ रहा है, वैसे-वैसे नए कयास लगाए जा रहे हैं जिनके मुताबिक़ फ़िनाले परफ़ॉर्मेंस के वक़्त राही के साथ होगा बड़ा हादसा. जी हां, फ़ाइनल परफ़ॉर्मेंस के दौरान अचानक वॉड्रोब मैलफ़ंक्शनिंग की वजह से राही शर्मसार होने वाली ही होगी, कि तभी अनु वहां आकर उसे बचा लेगी और तब उसे होगा अपनी ग़लती का एहसास. तो क्या यह फ़िनाले रिश्तों का भंवर सुलझा देगा?
‘अनुपमा’ धर्मसंकट में क्यों?

कहा तो ये भी जा रहा है कि राही की टीम में माही की एंट्री बहुत बड़ी मुसीबत लेकर आने वाली है. दरअसल फ़िनाले की परफ़ॉर्मेंस के दौरान माही जानबूझकर राही को स्टेज पर गिराकर घायल कर देगी, और आनन-फ़ानन में उसे हॉस्पिटल लेकर जाना पड़ेगा, लेकिन राही की टीम डिस्क्वालिफ़ाय हो जाएगी. ऐसे में प्रेम के साथ हॉस्पिटल पहुंची अनुपमा को फ़ाइनल परफ़ॉर्मेंस के लिए बुलाया जाएगा. ऐसे में औलाद या सपने, किसे चुनेगी अनु?
‘अनुपमा’ किसे मारेगी चांटा?

डांस कॉम्पटीशन का फ़िनाले किसी ड्रमैटिक एपिसोड से कम नहीं होने वाला. जी हां, आख़िर डांस रानीज़ की जीत के बाद जैसे ही अनुपमा उठाएगी ट्रॉफ़ी, बौख़लाई राही उसे सबके सामने बुरा-भला कहने लगेगी और उसकी लाख समझाने पर भी चुप नहीं होगी. ऐसे में जब राही लांघेगी शब्दों की मर्यादा, तो मजबूरन अनु को उठाना पड़ेगा हाथ. ऐसे में क्या उसका यह चांटा राही को दे पाएगा रियलिटी चैक?
दोस्तों, क्या आपको लगता है अनुपमा राही को थप्पड़ मार सकती है? कमेंट करें.




Comments
Add a Comment:
No comments available.