Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Jalwa: शाहरुख खान ने अपनी ही फिल्म को दी मात, जलवा ने पठान को पछाड़ा

शाहरुख खान की जवान लगातार जबरदस्त मुनाफा कमा रही है. इस फिल्म ने अपनी कमाई से दुनिया भर में कहर बरपाया है.

Advertisement
Image Credit: शाहरुख खान
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | मनोरंजन - 01 October 2023

शाहरुख खान की जवान लगातार जबरदस्त मुनाफा कमा रही है. इस फिल्म ने अपनी कमाई से दुनिया भर में कहर बरपाया है. हाल ही में इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर गदर 2 को पीछे छोड़ दिया था. अब जवान ने रिलीज के महज 23 दिनों में ही शाहरुख खान की पिछली रिलीज 'पठान' के लाइफटाइम वर्ल्डवाइड कलेक्शन को पार कर लिया है.

करोड़ रुपये का वर्ल्ड रिकॉर्ड

जानकारी के मुताबिक, दुनियाभर में 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने के बाद जवान ने अब तक 1055 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इस तरह फिल्म ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 'पठान' का 1050 करोड़ रुपये का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जहां, भारत में इसने 705 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया.

350 करोड़ रुपये की कमाई

वहीं, विदेश में इसने 350 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसके अलावा जवान घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी है. इससे पहले गदर 2 ने 7 हफ्तों में 524.75 करोड़ रुपये कमाकर पठान को पीछे छोड़ दिया था. 'पठान' का घरेलू कलेक्शन 543.09 करोड़ रुपये है. हिंदी वर्जन से इसने 524.53 करोड़ रुपये कमाए, जबकि तमिल और तेलुगु वर्जन से फिल्म ने 18.56 करोड़ रुपये कमाए.

जवान का घरेलू कलेक्शन

आपको बता दें कि गदर 2 24 घंटे से ज्यादा समय तक अपना नंबर वन पोजिशन बरकरार रखने में कामयाब नहीं हो पाई. जवान ने अगले ही दिन सनी की फिल्म के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया था. तमिल और तेलुगु वर्जन को मिलाकर जवान का घरेलू कलेक्शन 587 करोड़ रुपये है.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.