Story Content
नोएना का इस्तेमाल कर गायत्री ने चली कौन सी
बड़ी चाल? क्यों मिहिर को आया तुलसी पर गुस्सा? क्या तुलसी को लग जाएगी परिधि के झूठ की भनक? क्योंकि सास भी कभी बहू
थी के आने वाले एपिसोड़ में आपको कई नए खुलासे और हंगामे होते हुए नज़र आने वाले
हैं. जी हां, क्योंकि जल्दी ही तुलसी के सामने आने वाली है परिधि की सच्चाई. जिसके
बाद तुलसी उसे कैसे सबक सिखाएगी ये देखना तो काफी ही ज्यादा दिलचस्प होने वाला है.
लेकिन उससे पहले आज हम आपको सीरियल के अपकमिंग ट्रैक की अपडेट देने वाले हैं.
जिसमें परिधि के झूठ, गायत्री की नई चालें, और मिहिर का गुस्सा सब कुछ आपको एक साथ
देखने को मिलने वाला है.
तुलसी के सामने आया परि का कौन सा झूठ?
दरअसल बीते एपिसोड़ में दिखाया गया था की परिधि
अजय से झूठ बोलकर शांति निकेतन नहीं बल्कि अपने एक्स बॉयफ्रेंड से मिलने गई थी. दरअसल
परिधि अपने एक्स से मिलने के लिए अपने परिवारवालों से मिलने जाने का बहाना लेकर आई
थी. जहां अजय ने परि को शांति निकेतन के बाहर तो छोड़ा था, लेकिन परिधि उसके जाते
ही सबसे नज़र बचाते हुए वहां से रेस्टरां के लिए रवाना हो गई. जिसकी खबर किसी को भी
नहीं थी. वहीं तुलसी के पूछने पर भी परिधि ने झूठ बोल दिया था कि वो रेस्टरां अजय
के साथ आई है. लेकिन अब आने वाले एपिसोड़ में तुलसी के आगे एक बड़ा खुलासा होने वाला
है. जी हां, क्योंकि अजय तुलसी से परिधि के साथ शांति निकेतन नहीं आने के लिए माफी
मांगेगा. जिसे सुन तुलसी के पैरों तले ज़मीन खिसक जाएगी, क्योंकि परिधि तो शांति
निकेतन आई ही नहीं थी. जिसके चलते उसके मन में परि को लेकर हज़ारो सवाल आना शुरू
हो जाएंगे.
अजय की किस बात से उड़े परिधि के होश?
कहानी में ट्विस्ट तो तब आएगा जब अजय परिधि
से उसके घरवालों का हाल-चाल लेगा. और परिधि के एकदम से होश उड़ जाएंगे. क्योंकि
परिधि तो शांति निकेतन गई ही नहीं थी. जिसके चलते परिधि के हाथ-पैर ठंडे पड़
जाएंगे. ऐसे में परिधि एक बार फिर अजय से झूठ बोलती हुई नज़र आने वाली है. वहीं
अजय भी परिधि की बातों पर भरोसा कर लेगा. लेकिन असली ट्विस्ट तो तब आएगा जब अजय और
उसके परिवार के आगे परिधि का सच आएगा.
गायत्री ने चली कौन सी बड़ी चाल?
इसके अलावा शो में आपको एक और नया ट्विस्ट
देखने को मिलने वाला है. बता दें कि जन्माष्टमी के पर्व पर मिहिर घर की सभी औरतों
और नोएना के लिए भी साड़ियां लेकर आएगा. जहां वो अपनी गायत्री काकी को परिवार वालो
और गेस्ट के तोहफो को अलग करके रखने के लिए कहेगा. तो यहीं गायत्री तुलसी के खिलाफ
अपनी नई चाल चलेगी. दरअसल गायत्री मिहिर का लाया तुलसी का तोहफा नोएना से
बदल देगी. जिसके चलते तुलसी को वो साड़ी पहननी पड़ेगी जो मिहिर नोएना के लिए लेकर
आया था. और वहीं नोएना तुलसी की साड़ी पहन लेगी. ऐसे में गायत्री मिहिर और तुलसी
के खिलाफ नोएना का इस्तेमाल करती नज़र आने वाली है
क्यों मिहिर का फूटा तुलसी पर गुस्सा?
ऐसे में तुलसी और मिहिर के बीच सिर्फ नोएना
के कारण ही नहीं बल्कि वृंदा की आई के कारण भी दूरियां पैदा होने वाली है. जी हां
क्योंकि मिहिर को इस बात की भनक लग जाएगी की विरेन के खिलाफ सबूत पाने के लिए
तुलसी ने उसके मना करने के बावजूद वृंदी की आई को 10 लाख रूपए दिए. जिसके चलते
मिहिर तुलसी पर काफी ही भड़कता हुआ नज़र आने वाला है.
क्या होगा आगे शो में नया?
अब ऐसे में ये देखना तो काफी ही ज्यादा
दिलचस्प होगा की क्या तुलसी औऱ मिहिर के बीच नोएना के कारण पैदा हो जाएंगी
दूरियां, क्या शो में देखने को मिलेगा लव ट्राइएंगल? आपको क्या लगता है आगे शो में क्या नया होगा, ये हमें
कमेंट करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.