Story Content
मिहिर की तरफ से नंदिनी को मिला कौन सा बड़ा
तोहफा? क्यों परिधि ने की अपने ससुरालवालों की बखिया खड़ी? मिहिर के किस फैसले को सुनकर उड़ गए तुलसी के होश? क्योंकि सास भी कभी बहू
थी के आने वाले एपिसोड़ में आपको देखने को मिलने वाला है एक ज़बरदस्त ट्विस्ट. जी
हां क्यों जहां एक तरफ परिधि करेगी खुद को नकसान पहुंचाने की कोशिश, तो वहीं शांति
निकेतन में होगी करण की एंट्री. जिसे देख उड़ जाएंगे तुलसी और नंदिनी के होश. तो
वहीं करण के आ जाने से शो में आएंगे कई नए धमाकेदार ट्विस्ट. जहां रोज़ाना शांति
निकेतन में देखने को मिलेगा एक नया तमाशा, एक नया ड्रामा.
परिधि ने बहाए किसके आगे घड़ियाली आंसू?
बेमन के रिश्तों में उलझी परिधि आए दिन कर
रही होगी अपने ससुरालवालों का जीना मोहाल. जहां शो में परिधि चलेगी अपनी ननद यानी
की प्रिया के खिलाफ एक नई चाल. जहां परिधि करेगी प्रिया का रिश्ता तोड़ने की हर
मूमकीन कोशिश. जिसके बाद प्रिया और उसकी मां करेगी परिधि के साथ बड़ा झगड़ा. ऐसे
में परी अपने प्लान को अंजाम तक लाने के लिए तुलसी-मिहिर के आगे पहुंचाएगी खुद को
नुकसान और बहाएगी घड़ियाली आंसू. जिसके चलते एक बार फिर अजय के घर में खड़ा हो
जाएगा एक नया बवाल.
मिहिर ने दिया नंदिनी को कौन-सा सरप्राइज़?
वहीं नंदिनी लौट रही होगी वापस यूएस. जिसे जाते
देख हो रहा होगा तुलसी का मन भारी. लेकिन नंदिनी के जाने से पहले ही होगी शांति
निकतन मे करण और बच्चों की एंट्री. जिन्हें देख नंदिनी की खुशी होगी सांतवे आसमान पर,
तो वहीं तुलसी को लगेगा बड़ा झटका. जिसके बाद मिहिर करेगा करण को इंडिया बुलाने का
बड़ा खुलासा. जिसे सुन तुलसी करने लगेगी मिहिर से और भी ज्यादा प्यार.
नॉयना की किस बात ने उड़ाए मिहिर के होश?
वहीं नॉयना भी प्यार
में करने वाली है सभी हदें पार. जहां वो करेगी मिहिर के सामने अपने दिल की बात
बताने का बड़ा फैसला. जहां काम की आड़ में नॉयना करेगी बातों ही बातों में मिहिर
के साथ अपने दिल का हाल शेयर. जी हां, नॉयना काफी हिम्मत जुटाकर मिहिर से अपने
रिश्ते की बात करेगी, उसकी बातें सुनकर मिहिर हैरान रह जाएगा.
मिहिर ने किया कौन सा बड़ा फैसला?
वहीं मिहिर देगा करण को अपनी कंपनी में head of operation की जगह. जिसके लिए पहले उसने हेमंत को चुना था. लेकिन अब करण के आ जाने से मिहिर बदल देगा
अपना फैसला और हेमंत की जगह करण को देगा बड़ी पोज़िशन. ऐसे में मिहिर के इस फैसले
को जान तुलसी को हो जाएगी परिवार की टेंशन और करने लगेगी मिहिर के फैसलों पर doubt.
क्या टूट जाएगा तुलसी का परिवार?
ऐसे में मिहिर के इस फैसले से गायत्री को
खाने लगेगी चिंता. जहां वो हैमंत के साथ गलत होते हुए देख उठाएगी मिहिर के फैसले
पर अपनी आवाज़. लेकिन आखिर मिहिर ने अपना फैसला बदला क्यों? क्यों मिहिर ने इतनी
आसानी से दे दी करण को हैमंत की जगह? क्या शो में अब देखने को मिलेगी रिश्तों की कठीन परिक्षा? क्या लगता है आपको मिहिर
और तुलसी का पूरे परिवार को साथ रखने का फैसला कर देगा उनके रिश्तों को और भी
ज्यादा कमज़ोर?
दोस्तों आपको क्या लगता है क्या मिहिर के इस
फैसले के बाद देखने को मिलेगा शो में हैमंत का negative side? कैसे संभालेगी तुलसी अपनी बेटी और अपने घर के
रिश्तों को? ये हमे कमेंट करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने के
लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.