Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

माइक टायसन फिल्म लाइगर से करेंगे बॉलीवुड में डेब्यू, करण जौहर ने शेयर किया वीडियो

दुनियाभर की सबसे ख़तरनाक बॉक्सिंग के लिए मशहूर माइक टायसन बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं.

Advertisement
Instafeed.org

By Jyoti | मनोरंजन - 27 September 2021

दुनियाभर की सबसे ख़तरनाक बॉक्सिंग के लिए मशहूर माइक टायसन बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. वह करण जौहर की फिल्म लाइगर से बॉलीवुड के बड़े पर्दे पर नज़र आएंगे इस बात का खुलासा खुद करण जौहर ने सोशल मीडिया पर किया है. टायसन को इंट्रोड्यूस करवाने के लिए करण ने एक वीडियो शेयर किया है जिसके साथ करण ने लिखा भारतीय सिनेमा के इतिहास में पहली बार रिंग का असली किंग भारतीय सिनेमा के पर्दे पर नजर आएगा माइक टायसन का लाइगर टीम में स्वागत है.


बता दें लाइगर एक स्पोर्ट्स पर आधारित फिल्म है जिसमें विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडेय लीड रोल में हैं वही फिल्म में राम्या कृष्णन चार्मी और रॉनित रॉय बोस अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे लाइगर का निर्देशन पुरी जगन्नाथ कर रहे हैं.


माइक टायसन साल1985 से 2005 तक बॉक्सिंग के बादशाह रहे थे उन्हें आयरन माइक और किड डाइनामाइट जैसे खिताबों से नवाजा गया था. इसके बाद उन्हें द बेडेस्ट मैन ऑन द प्लैनेट से नवाजा गया था. 12 फाइट्स में पहले ही राउंड में विरोधी को हार का सामना करना पड़ा। साल 1987 से 1990 तक टायसन निर्विरोध हैवीवेट चैम्पियन रहे थे. ये पहला मौका है जब टायसन को बॉलीवुड में मुक्केबाजी करते देखा जा सकेगा.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.