Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Anupamaa Serial Update: Khyaati और Mohit को एक करेगी Anu!

अनुपमा देगी ख्याति का साथ और करेगी मोहित से रिक्वेस्ट कि वह समझे अपनी मां का दर्द। लेकिन, क्या उसका ये रवैया प्रेम को पसंद आएगा? क्या होगा राही का रिएक्शन? कोठारी परिवार पर आई है आफ़त, ऐसे में राघव की सच्चाई क्या असर डालेगी उन पर?

Advertisement
Instafeed.org

By Himani Bhatt | Faridabad, Haryana | मनोरंजन - 07 April 2025

मोहित और ख्याति का कहां होगा आमना-सामना? क्या अनुपमा करेगी ख्याति की मदद? शो में होगी किसकी एंट्री? आख़िर कौन है आर्यन? 

सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड में शाह्ज़ को कॉल करने के लिए कह रही मोटी बा ने राही को उसके मिसिंग ईयरिंग पर टोका, जिसे मोहित ने वापस किया. किंजल ने दिया पारितोश को सहारा, तो वहीं राम नवमी सेलिब्रेशन पर मोहित की जासूसी कर रहे प्रेम और राही ने त्रिपाठी के सामने उसका भंडा फ़ोड़कर बनाई रिकॉर्डिंग और अनुपमा को पुलिस स्टेशन बुलाया. कोठारीज़ को हुई प्रेम और राही की चिंता तो वहीं जेल में पहुंचे मोहित ने ग़ुस्साए प्रेम को ख्याति से आर्यन के बारे में पूछने को कहा जिसपर सब चौंक गए और प्रेम को अनु और राही ने शांत किया. कोठारीज़ को मोहित का आधा सच बताकर राही ने प्रेम को दिया भरोसा, तो वहीं अनुपमा के मुंह से अपनी बीवी का नाम सुनकर राघव को आया ग़ुस्सा. ऐसे में प्रेम क्यों करवाएगा मोहित को रिहा और क्या होगा तब जब ग़ुस्साए मोहित और ख्याति का मिलन कराएंगे अनु और राही? 

शो में किसकी धांसू एंट्री?


पहले राघव, फ़िर मोहित, और अब एक और हसीना बनने वाली है टैली इंडस्ट्री के इस टॉपमोस्ट शो का हिस्सा. हम बात कर रहे हैं राघव की पत्नी पंखुड़ी की जिसके ज़िंदा होने का सच कोठारीज़ और राघव, दोनों को पता है. कभी अपने काम में माहिर रहे राघव से इश्क़ करने वाली पंखुड़ी ने चिढ़कर उसे अपनी मौत के झूठे इल्ज़ाम में फ़ंसा दिया था. तो कहां है वह अब और क्या राघव उसे ढूंढ पाएगा? 

‘मोहित’ और ‘ख्याति’ का मिलन!


जल्द ही राही बताएगी ख्याति को मोहित उर्फ़ आर्यन उर्फ़ उसके सगे बेटे का सच, जिसके बाद उसे गले लगाने गई ख्याति को ग़ुस्से में झिड़क देगा आर्यन. सालों बाद यह सच पता लगने के बाद राही करेगी ख्याति से सवाल जिसपर ख्याति का सच सुनकर प्रेम का पारा चढ़ने वाला है. ऐसे में रिश्तों के उलझते भंवर को संभालने आएगा कौन? 

‘अनुपमा’ बनेगी मसीहा!


आर्यन न सिर्फ़ ख्याति को मां मानने से इंकार कर देगा, बल्कि उसे एक बार फ़िर छोड़कर जाने वाला ही होगा कि तभी अनु वहां आकर उसे रोकेगी. अपनी बेटी को सालों तक एक ग़लतफ़हमी के चलते खो चुकी अनुपमा आर्यन और ख्याति को एक करने का फ़ैसला करेगी और उससे अपनी मां की कहानी भी समझने की रिक्वेस्ट करेगी. ऐसे में क्या ख्याति का सच आर्यन को दिलाएगा अपनी ग़लती का एहसास या सालों की नफ़रत पड़ेगी उसपर भारी?

दोस्तों, सीरियल में मोहित और राघव इतना भूचाल लेकर आए हैं, तो सोचिए पंखुड़ी की एंट्री से क्या होगा? अपडेट अच्छी लगी हो तो कमेंट करना न भूलें.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.