Story Content
पराग का कौन-सा फैसला करेगा रजनी को बर्बाद? अनुपमा कैसे करेगी रजनी का द एंड? क्या कोठारी हाउस होगा नीलाम? स्टारप्लस के सीरियल अनुपमा में आने वाला है ज़बरदस्त ट्विस्ट. क्योंकि अब पराग बनेगा अनुपमा का सहारा और देगा रजनी को धोखा. जिसके चलते कोठारी हाउस हो जाएगा पराग-वसुंधरा की आंखो के आगे नीलाम. हालांकि यहीं पराग का हाथ थामेगी अनुपमा और साथ ही करेगी रजनी का अंत. लेकिन इस सबसे पहले मोटी बा का फूटेगा अनुपमा पर गुस्सा और ठहराएगी उसे फिर से बर्बादी की जड़. अगर आप जानना चाहते हैं कि पराग के इस फैसले के बाद रजनी का क्या हाल होगा तो बने रहें हमारे साथ इस वीडियो के एंड तक...
क्यों कोठारी हाउस पहुंची अनुपमा?
दरअसल अपनी चॉल को बचाने के लिए ज़मीन-आसमान
एक कर देगी अनुपमा और पहुंच जाएगी कोठारी हाउस. जहां एक बार फिर अनुपमा और पराग का
होगा आमना-सामना. लेकिन इस बार पराग के आगे हाथ जोड़ेगी अनुपमा और करेगी उसके आगे
चॉल नहीं तोड़ने की विन्ती. जिसे सुन बौखला जाएगी मोटी बा और देगी अनुपमा को
भिखारी का टैग. लेकिन यहीं पराग लेगा एक बड़ा फैसला और कर देगा मोटी बा की बोलती
बंद.
क्यों अनुपमा पर भड़केगी राही?
बता दें कि यहीं अनुपमा पर खूब बरसेगी राही
और साथ ही करेगी उसकी मैंटल हेल्थ पर सवाल. जहां रजनी पर आंख मूंदकर भरोसा करने के
लिए अनुपमा को खूब खरी-खोटी सुनाएगी राही और कर देगी रजनी के साथ जंग करने से साफ
मना. लेकिन एक बार फिर राही की एक नहीं सुनेगी अनुपमा और करेगी अपने मन की. ऐसे में
क्या राही हो जाएगी अनुपमा से फिर से अलग? ये देखना होगा.
पराग लेगा कौन-सा बड़ा फैसला?
दरअसल रजनी के दिए धोखे के बाद पराग लेगा
बड़ा फैसला और देगा रजनी के बजाय अनुपमा का साथ. बता दें कि रजनी के दिए धोखे के
बाद मुंबई के प्रोजेक्ट से अपना हाथ खींच लेगा पराग और सिखाएगा रजनी को सबक. ऐसे
में पराग के इस फैसले से मोटी बा को लगेगा बड़ा झटका, तो वहीं अनुपमा जीत लेगी
अपनी आधी जंग. ऐसे में पराग का ये फैसला लेकर आएगा कई नए ट्विस्ट एंड टर्नस.
क्योंकि रजनी का प्लान हो जाएगा पूरी तरह फेल.
क्या कोठारी हाउस की होगी नीलामी?
बता दें कि पराग के इस फैसले के बाद नीलाम होगा
कोठारी हाउस. लेकिन यहीं गौतम लगाएगा सबसे बड़ी बोली और कर लेगा कोठारी हाउस अपने
नाम. जिसके चलते भिखारी से लेकर कोठारी हाउस का मालिक बनने तक का अपना सफर पूरा
करेगा गौतम और कर देगा पराग और उसके पूरे परिवार को धक्के मारकर घर से बाहर. लेकिन यहीं अनुपमा
बनेगी पराग का सहारा और देगी अपने घर में पन्हा.
अनुपमा कैसे करेगी रजनी का अंत?
बता दें कि पराग के इस प्रोजेक्ट से हटते ही रजनी
को उसकी औकात दिखाएगी अनुपमा और सिखाएगी उसे सबक. दरअसल पराग के इस फैसले के बाद
रजनी को तेवर दिखाएगी अनुपमा और करेगी इस तरह उसका और उसके खेल का हमेशा के लिए द
एंड. लेकिन पराग के दिए धोखे को कैसे लेगी रजनी? क्या रजनी मान लेगी चुपचाप
हार या फिर अनुपमा के खिलाफ रचेगी कोई नया षड्यंत्र? दोस्तों आपको क्या लगता है इस बारे में
ये हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.