Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

प्रियंका चोपड़ा ने सरेआम पति निक का उड़ाया मज़ाक, कहा- वो मुझसे 10 साल छोटा....

'आज मैं यहां आकर बहुत सम्मान‍ित महसूस कर रही हूं, जहां मैं अपने पति निक जोनस को रोस्ट करूंगी और उनके भाईयों को भी जिनका नाम मैं कभी याद नहीं कर पाउंगी. मैं भारत से हूं जहां संस्कृति, संगीत और मनोरंजन का भंडार है इसल‍िए जोनस ब्रदर्स वहां अपनी पकड़ नहीं बना

Advertisement
Instafeed.org

By Rishibha Rani | मनोरंजन - 24 November 2021

प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस के तलाक की खबरों ने सबको हिला कर रख दिया था. फैंस ये खबर सुनकर हैरान रह गए थे. हालांकि प्रियंका के स्वीट कमेंट और उनकी  मां के बयान ने इन अफवाहों पर विराम लगा दिया. जिसके बाद अब जोनस ब्रदर्स फैमिली रोस्ट में प्रियंका ने पति निक को खूब रोस्ट किया और सबको काफी एंटरटेन किया. देसी गर्ल ने इसका वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया. वे कहती हैं-'आज मैं यहां आकर बहुत सम्मान‍ित महसूस कर रही हूं, जहां मैं अपने पति निक जोनस को रोस्ट करूंगी और उनके भाईयों को भी जिनका नाम मैं कभी याद नहीं कर पाउंगी. मैं भारत से हूं जहां संस्कृति, संगीत और मनोरंजन का भंडार है इसल‍िए जोनस ब्रदर्स वहां अपनी पकड़ नहीं बना पाए.'

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- बंद होंगी सभी Crypto Currency, जानिए इसके बाद आपकी क्रिप्‍टोकरेंसी का क्‍या होगा?

 ऐज डिफरेंस को लेकर हुई बात

'निक और मेरे बीच 10 साल का एज डिफरेंस है, और 90 के दशक के कई पॉप कल्चर रिफरेंस हैं जो वो नहीं समझता है और मुझे उसे समझाना पड़ता है. जो कि ठीक है क्योंक‍ि हम एक दूसरे को कुछ बातें सीखाते हैं. उसने मुझे ट‍िक टॉक चलाना सिखाया और मैंने उसे दिखाया कि एक कामयाब एक्ट‍िंग कर‍ियर कैसा होता है.' 

भाई जो जोनस ने भी उड़ाई खिल्ली 

प्रियंका के साथ शो में निक के भाई Joe Jonas ने भी निक की खूब खिल्ली उड़ायी.  रोस्ट करते हुए उन्होंने निक के निपल साइज को लेकर भी खूब मज़ाक किया. निक ने अपने बचाव में बातया कि यह सिर्फ एक मीम था, पर सच्चाई क्या है ये तो जोनस ब्रदर्स ही जानते हैं.  

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.