Story Content
राघव ने उठाया कौन-सा बड़ा क़दम? राही के बाद अब प्रेम पर किसने किया हमला? प्रेम और राही के साथ कौन करेगा कोठारी मैंशन में एंट्री? क्या मोटी बा की बात मान लेगा प्रेम?
शो के लेटेस्ट एपिसोड में राही को ओ-नेगिटिव ब्लड ग्रुप की ज़रुरत है जो हॉस्पिटल में नहीं है, जिसे सुनकर अनुपमा के उड़े होश, लेकिन पराग ने किया ब्लड डोनेट. ख़ुद को कोसती अनु, पराग, और हंसमुख को हुई चिंता, तो वहीं राघव को हुआ पछतावा. बौख़लाए प्रेम ने अनुपमा से मांगी माफ़ी, और दोनों ने दिया ख़ुद को दोष. अनु ने पराग और ख्याति का शुक्रिया अदा किया, पर मोटी बा के कहने पर भी प्रेम कोठारी मैंशन लौटने के लिए नहीं हुआ तैयार. होश आने पर राही ने हमला करके भी दोषी का चेहरा न देख पाने की बात कही, जिसके बाद अनुपमा और प्रेम ने उसे पकड़ने की क़सम खाई. राघव को हुई चिंता, तो वहीं प्रेम और राही का शुक्रिया अदा कर रही राही से मिले पराग, ख्याति, और मोटी बा. जेल में नौकरी को अनु ने किया डिफ़ेंड, प्रेम और राही के फ़्लैट पर पराग ने लगाई सिक्योरिटी, लेकिन मोटी बा चाहती है दोनों की वापसी.
‘राघव’ ने किया सुसाइड?

सीरियल के लेटेस्ट प्रोमो की मानें तो आख़िरकार राघव सेंट्रल जेल से रिहा हो जाएगा, लेकिन सालों से अपनी मां को न देख पाने की वजह से सारी उम्मीदें खो चुका राघव सुसाइड करने की कोशिश करेगा. लेकिन तभी अनुपमा वहां आकर उसे बचा लेगी और करेगी एक वादा, मां-बेटे के मिलन का. दरअसल उसी दिन अनु को राघव की रोती-बिलखती मां मंदिर में उसकी फ़ोटो के साथ मिलेगी, जिसके बाद होगी राघव की हैप्पी एंडिंग. लेकिन क्या ये अंत किसी नए रिश्ते की शुरुआत है?
‘राही’ के बाद ‘प्रेम’ पर हमला?

कयास लगाए जा रहे हैं कि राही के बाद अब प्रेम पर आने वाली है एक नई मुसीबत. जी हां, प्रेम की फ़ोटो जलाने वाला एक शख़्स करता है उससे बेइंतहा नफ़रत जिसकी वजह से अब प्रेम की जान पर बात बन आएगी. ऐसे में अपने सुहाग को कैसे बचाएगी राही और करेगी असली मुजरिम का पर्दाफ़ाश, ये देखना दिलचस्प होगा. तो क्या ये प्रेम के अतीत का कोई गहरा ज़ख़्म है या कोई नया दुश्मन?
‘प्रेम’, ‘राही’, और ‘वो’?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीच रास्ते में ख़राब गाड़ी के साथ फ़ोन पर बात करती राही को कार की टक्कर से बचाएगा एक अनजान शख़्स. ऐसे में जब राही गुंडों पर बरसेगी, तो वह और प्रेम मिलकर करेंगे उनका सामना और राही उस चोटिल अनजान को घर चलने के लिए कहेगी. ऐसे में राही और इस अनजान की नज़दीकियां प्रेम को नहीं आएंगी रास. दरअसल यह शख़्स है मोहित कोठारी जो जल्द ही प्रेम और राही को कोठारी मैंशन लेकर आएगा, और बनेगा राही की ढाल. लेकिन क्या वह सच में वैसा ही है जैसा वह दिख रहा है?




Comments
Add a Comment:
No comments available.