Story Content
सौरव गांगुली अब 'बिग बॉस बांग्ला' में दिखेंगे? स्टार जलशा के साथ 125 करोड़ की डील, दो नए शोज़ में नज़र आएंगे 'दादा'
पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष रह चुके सौरव गांगुली टीवी की दुनिया में एक बार फिर बड़ा धमाका करने जा रहे हैं। बंगाली टेलीविज़न पर सुपरहिट शो ‘दादागिरी’ को अलविदा कहने के बाद अब खबर है कि ‘दादा’ दो बड़े नॉन-फिक्शन शोज़ का हिस्सा बनने वाले हैं। सूत्रों के अनुसार, सौरव गांगुली ने स्टार जलशा के साथ लगभग ₹125 करोड़ की डील साइन की है।
बिग बॉस बांग्ला में दिख सकते हैं सौरव गांगुली
इंडिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सौरव गांगुली अब ‘बिग बॉस बांग्ला’ को होस्ट करते हुए दिखाई दे सकते हैं। इसके अलावा वह एक बिल्कुल नए क्विज शो का भी हिस्सा होंगे, जिसका टाइटल अभी सामने नहीं आया है। उम्मीद की जा रही है कि दोनों शोज़ जुलाई 2025 से ऑनएयर होंगे। यदि यह खबर सच साबित होती है, तो बंगाली टीवी दर्शकों के लिए यह किसी ट्रीट से कम नहीं होगा।
सौरव गांगुली का टीवी को लेकर बयान
इस नई पारी को लेकर सौरव गांगुली ने कहा,
“स्टार जलशा के साथ एसोसिएट होकर मुझे बेहद खुशी हो रही है। टेलीविज़न ने मुझे आम लोगों से जुड़ने का एक खास ज़रिया दिया है। अब हम नॉन फिक्शन शोज़ के ज़रिए नई कहानियों को सामने लाएंगे जो प्रेरणा देने वाली और मनोरंजक होंगी।”
उन्होंने यह भी कहा कि,
“क्रिकेट के मैदान से बाहर भी मैं लोगों से जुड़ने की ताकत में विश्वास करता हूं और टीवी मुझे ये करने का मौका देता है। नए फॉर्मेट्स और रियल स्टोरीज़ मुझे बेहद उत्साहित करती हैं।”
‘बिग बॉस’ का जादू फिर से बिखरेगा
बता दें कि 'बिग बॉस' एक ऐसा शो है जो हर भाषा और हर दर्शक वर्ग में पसंद किया जाता है। हिंदी में इसके 18 सीज़न आ चुके हैं और इसे बॉलीवुड स्टार सलमान खान होस्ट करते हैं। अब अगर बंगाली वर्जन में सौरव गांगुली एंट्री करते हैं तो यह शो एक नई ऊंचाई पर पहुंच सकता है।
फैंस में जबरदस्त उत्साह
सौरव गांगुली की पॉपुलैरिटी क्रिकेट के मैदान से लेकर टेलीविज़न तक बेजोड़ रही है। ‘दादागिरी’ को मिल चुकी ज़बरदस्त सफलता के बाद अब फैंस ‘बिग बॉस बांग्ला’ और नए क्विज शो में उनके अवतार को देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं।




Comments
Add a Comment:
No comments available.