Story Content
पिछले 30 सालों से बॉलीवुड में अपना जादू चलाने वाली तब्बू को किसी पहचान की जरूरत नहीं है. एक्ट्रेस आज भी अपने लुक्स और एक्टिंग से बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियों को टक्कर देती हैं. 51 साल की उम्र में भी उनका फिगर और चेहरे का ग्लो हर किसी का दिल जीत लेता है. वह जब भी कैमरे के सामने आती हैं तो लाखों चेहरों पर अपने लिए तारीफ छोड़ जाती हैं. तब्बू बड़े पर्दे के साथ-साथ सोशल मीडिया के जरिए भी अपने फैंस से जुड़ी रहती है.
यह भी पढ़ें: जानिए चेन्नई के टाई टेस्ट मैच की कहानी, जब मनिंदर सिंह हुए आउट तब बना इतिहास
तब्बू ब्यूटी सीक्रेट
हाल ही में एक मीडिया ऑर्गनाइजेशन को दिए इंटरव्यू में तब्बू ने अपने ब्यूटी सीक्रेट के बारे में बताया कि वह खूबसूरत दिखने के लिए कुछ खास नहीं करती है. लेकिन एक बार एक्ट्रेस कुछ ऐसा कर रही थीं जिसे करने के बारे में कोई आदमी सोच भी नहीं सकता. तब्बू ने बताया कि एक बार मेरी मेकअप आर्टिस्ट मिताली ने मुझसे कहा था कि मैडम आपकी त्वचा बहुत अच्छी दिखती है, क्या आप कोई घरेलू उपाय अपना रही हैं? मैंने कहा हां, कभी कॉफी लगाता हूं तो कभी कोई पौधा कहता है, तुम ऐसा नहीं कर सकते। आपको यह क्रीम लगानी चाहिए.
चेहरे से छेड़छाड़
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए तब्बू कहती हैं, 'उसने मुझे 50 हजार की क्रीम सुझाई, जो मैंने भी खरीद ली. लेकिन यह मेरे जीवन की सबसे बड़ी भूल थी. एक बार खरीदा, बस आगे नहीं खरीदेंगे. इसके बाद एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या उनकी खुशी ही उनकी चमक का राज है? इस पर तब्बू ने जवाब देते हुए कहा, 'हां, मैं अपने चेहरे पर कुछ खास नहीं करती लेकिन अच्छा दिखना जानती हूं. मैं जानबूझकर अपने चेहरे से छेड़छाड़ नहीं करती और नहीं करूंगी.
तब्बू की आखिरी फिल्म
आपको बता दें कि तब्बू आखिरी बार फिल्म 'भूल भुलैया 2' में काम करती नजर आई थी. इस फिल्म में, अभिनेत्री ने जुड़वां बहनों, अंजुलिका और मंजुलिका की भूमिका निभाई. उनके लुक और एक्टिंग दोनों की काफी तारीफ हुई थी. 'भूल भुलैया 2' में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी भी मुख्य भूमिका में थे. 'भूल भुलैया 2' साल की सुपरहिट फिल्मों में से एक है. तब्बू इन दिनों अजय देवगन के साथ फिल्म 'भोला' की शूटिंग में बिजी हैं.




Comments
Add a Comment:
No comments available.