तारक मेहता का उल्टा चश्मा को लेकर कोई न कोई खबर सामने आती ही रहती है. कभी शो में नई एंट्री को लेकर तो कभी किसी को छोड़ने को लेकर. चर्चा में रहे इस शो ने शानदार मुकाम हासिल किया है.
Story Content
तारक मेहता का उल्टा चश्मा को लेकर कोई न कोई खबर सामने आती ही रहती है. कभी शो में नई एंट्री को लेकर तो कभी किसी को छोड़ने को लेकर. चर्चा में रहे इस शो ने शानदार मुकाम हासिल किया है.
सबसे पसंदीदा टीवी शो
तारक मेहता का उल्टा चश्मा सबसे पसंदीदा टीवी शो में से एक. दर्शकों को इस शो का हर किरदार इतना पसंद आता है कि 2008 से शुरू हुए इस शो का सिलसिला अब तक जारी है. इस सफर के दौरान जब कोरोना महामारी भी आई तो शो के कई नामी कलाकारों ने शो छोड़ दिया. तमाम तरह के उतार-चढ़ाव का सामना करते हुए इस शो ने 35 सौ यानि साढ़े तीन हजार एपिसोड पूरे कर लिए हैं.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा
मालव राजदा ने इंस्टाग्राम पर 2 तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें बताया गया है कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने गुब्बारों से सजाकर 3500 एपिसोड पूरे कर लिए हैं. इस शानदार सफर को पूरा करने में शो से जुड़े तमाम एक्टर्स और मेकर्स के साथ दर्शकों ने सबसे ज्यादा योगदान दिया है. मालव राजदा ने इंस्टाग्राम पर अपनी खुशी साझा करते हुए लिखा, जिंदगी मील का पत्थर नहीं बल्कि लम्हों का नाम है और 3500 एपिसोड के इस सफर में अनगिनत पल हैं. इस शानदार सफर के लिए हमारी पूरी टीम को धन्यवाद और दर्शकों का सबसे बड़ा धन्यवाद जिन्होंने इसे संभव बनाया.
Comments
Add a Comment:
No comments available.