Story Content
आजकल हर कोई वेब सीरीज और फिल्मों को OTT प्लेटफॉर्म पर दिखाना पसंद करता हैं। OTT पर कई तरह की फिल्मों के ऑप्शन मौजूदा होते हैं। अगर आप OTT पर एंटरटेनमेंट से भरी फिल्में देखना चाहते है तो Zee5 आपके लिए कई वेब सीरीज और फिल्में लेकर आया है। आइए जानते है इनके बारें में
Bhaiyya Ji: ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म में मनोज बाजपेय ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया। ये फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी।

Rangbaaz: ये वेब सीरीज दर्शकों को बेहद पसंद आई थी। इस फिल्म में आपको गैंगस्टर हारुन शाह अली बेग का जलवा देखने को मिलेगा। इस सीरीज के अब तक 3 सीजन आ चुके हैं।

Abhay: ये सीरीज एक पुलिस आधिकारी पर बेस्ड है। जिसमें आपको शानदार एक्शन देखने को मिलेगा। एक्टर कुणाल खेमू की ये जबरदस्त वेब सीरीज अगर अपने नहीं देखी है तो आपको ये जरुर देखनी चाहिए।

Despatch: ये फिल्म क्राइम रिर्पाटर जॉय बाग़ा के इर्द-गिर्द घूमती है। यह एक क्राइम ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म के डायरेक्टर कानू बहल है। फ़िल्म में मनोज बाजपेयी, शाहना गोस्वामी, अर्चिता अग्रवाल जैसे कलाकार हैं।

Mentallhood: मेंटलहुड एक ऐसी वेब सीरीज है जिसमें हसबेंड और वाइफ के रिलेशनशिप के चलते बच्चों की परवरिश पर कितना असर पड़ता है ये दिखाने की कोशिश की है। ये एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है।

The Broken News: ये न्यूज़रुम ड्रामा वेब सीरीज है। इसमें दिखाया गया है कि किस तरह से न्यूज चैनल वाले खबरों को तोड़-मरोड़ कर खबरों को बताते हैं। इस सीरीज के 2 सीजन है।





Comments
Add a Comment:
No comments available.