Story Content
स्टारप्लस के फेमस सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' आप देखंगे जबरदस्त हाई वोल्टेज ड्रामा। आप देखंगे आगे जबरदस्त धमाकेदार ट्विस्ट। ऐसा ट्विस्ट जिससे हिल जाएगे pauddar's और goenka's. सीरियल के लेटेस्ट प्रोमो में देखने को मिलेगा कि रूप अभिरा को अरमान से एलीमोनी मांगने के लिए कहता है लेकिन ऐसा करने से वो मना कर देगी। गुस्से में अभिरा रूप को पैसों का लालची बताएगी और वो इस बात को एक्सेप्ट भी करेगा।
रूप की माँ का सच

थोड़ी देर बाद रूप एक व्हीलचेयर पर बैठी औरत को लेकर अभिरा के सामने आता है जो मानसिक रूप से कमजोर है। उस औरत के हाथ में अरमान के बचपन की तस्वीर होगी। ये कोई और नहीं बल्कि अरमान की असली माँ है। जी हाँ लगा न 440 वाल्ट का तगड़ा झटका। रूप की माँ ही हैं अरमान की असली माँ. माधव जिसने दादीसा की डर से छोड़ दिया था अरमान की असली माँ को. माधव जिसने अरमान की माँ को मरता हुआ छोड़ दिया था. हो गई हैं उनकी सीरियल में एंट्री। माधव के छोड़ने के बाद अरमान की माँ की मानसिक हालत ख़राब हो जाएगी। आपको बात दे रूप जिससे अरमान को jealousy होगी वो कोई और नहीं बल्कि उसका खुद का सगा भाई हैं. अरमान की माँ माधव के छोड़ के जाने के बाद एक और बेटे को जन्म देती हैं जिसका नाम रूप होता हैं. अरमान की माँ की मानसिक हालत ख़राब होने के वज़ह से रूप अपनी माँ का बचपन से ही ख़्याल रखता हैं. रूप माँ बनकर उनकी देखभाल करता हैं. साथ ही रूप के मन में माधव और अरमान और pauddar's के लिए नफरत भरी होगी। रूप अरमान और pauddar's को बर्बाद करने के इरादे से आया हैं कोई अभिरा का मसीहा बनकर नहीं। अब देखना ये होगा की रूप अपनी माँ के गुनहगारों को कैसे बर्बाद करेगा।
अरमान तड़पा अभिरा के लिए

आप देखंगे फ़िलहाल के अपकमिंग ट्रैक में की कार में अरमान को अभिरा का पर्फ्यूम मिलता है जिसकी खुशबू से उसके दिल में फीलिंगस जाग जाती है। अरमान इस बात को मान लेगा कि वो अभिरा को नहीं भुला पा रहा। वहीं दूसरी तरफ चारु रुही को बताती है कि अभीर ने उसे प्रपोज किया था। लेकिन वो कंफ्यूज है कि अभीर के प्यार को एक्सेप्ट करे या नहीं? लेकिन तभी आगे चलकर चारु अभीर का प्यार अपना लेती है और दोनों एक दूजे को गले लगा लेते हैं। अभीर बताता है कि चारु ही उसे संभाल सकती है और उसे देख कैसे हिम्मत भी मिलती है।
रूप-अभिरा की नोक-झोंक

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में आगे अभिरा रूप से मिलने मंदिर पहुँच जाती है। रूप का मानना है कि मंदिर में ही वकील को क्लाइंट्स मिलेंगे क्यूंकी अपनी सारी प्रॉब्लेम लेकर वो भगवान के पास ही आते हैं। रूप अभिरा को पहले ही दिन अजीबो-गरीब टास्क देता है जिसे करते ही वो चिड़चिड़ी हो जाती है। रूप अभिरा को clients बनाने की tricks दिखाता हैं और वो बना भी लेता हैं. अभिरा ये देख कर शॉकेड हो जाती हैं की ये इसने खड़े-खड़े ऐसे कैसे कर दिया? रूप ओवर एक्टिंग करके अभिरा के सामने शोऑफ करता हैं और अभिरा को कोर्ट आने को कहता हैं. अब रूप अपने इरादों को अभिरा के through कैसे पूरा करता हैं ? ये देखना तो काफीइंटरेस्टिंग होगा। इसी तरह के और भी सीरियल updates जानने के लिए जुड़े रहिए website से और कैसा लगा आपको ये आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताए।




Comments
Add a Comment:
No comments available.