Story Content
8th governing council meeting of Niti Aayog: नई दिल्ली के प्रगति मैदान में नए कन्वेंशन सेंटर में नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की शनिवार को बैठक हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं. इस बैठक का विषय 'विकसित भारत @ 2047: टीम इंडिया की भूमिका' है. इस बैठक में सभी राज्य के मुख्यमंत्री को शामिल होना था.
नहीं शामिल हुए 8 राज्यों के सीएम
लेकिन इसमें आठ राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल नहीं हुए हैं. इनमें बिहार के सीएम नीतीश कुमार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, तमिलनाडु के सीएम एम के स्टैलिन, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के के चंद्रशेखर राव, राजस्थान के अशोक गहलोत, केरल के पिनराई विजयन हैं. वहीं दिल्ली के अरविंद केजरीवाल और पंजाब के भगवंत मान ने सीधे तौर पर बहिष्कार किया है.
"राज्यों के विकास का बहिष्कार कर विपक्ष के नेता": BJP
पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा विपक्षी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री ने नीति आयोग कि बैठक में शामिल न होकर अपने राज्यों के विकास का बहिष्कार किया है.
रविशंकर ने कहा, "नीति आयोग देश के विकास और योजनाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है और इस बैठक में जो मुख्यमंत्री नहीं आए हैं वो अपने प्रदेश की जनता की आवाज यहां तक नहीं ला रहे हैं. गवर्निंग काउन्सिल की बैठक में महत्वपूर्ण चर्चा होती है, महत्वपूर्ण फैसले होते हैं और उसके बाद ये फैसले जमीन पर लागू होते हैं. बावजूद इसके भी ये मुख्यमंत्री क्यों नहीं आ रहे? मोदी विरोध में आप कहां तक जाएंगे? ये मुख्यमंत्री अपने प्रदेश की जनता का अहित क्यों कर रहे हैं?"
इन मुद्दों पर होगी चर्चा
नीति आयोग के मुताबिक इस बैठक में 8 विषयों पर चर्चा की जाएगी. जिनमें विकसित भारत@2047, एमएसएमई पर जोर, बुनियादी ढांचा और निवेश, अनुपालन को कम करना, महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य और पोषण, कौशल विकास, और क्षेत्र विकास और सामाजिक बुनियादी ढांचे के लिए गति शक्ति जैसे विषय शामिल है. यह बैठक दिन भर चलेगी.




Comments
Add a Comment:
No comments available.