Story Content
देश की राजधानी दिल्ली में हुए आतंकी हमले की सूचना मिलने के बाद हाई सिक्योरिटी अलर्ट जारी किया गया है. जिसके बाद दिल्ली की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश पुलिस को राजधानी दिल्ली में हुए आतंकी हमले का ईमेल मिलने के बाद यूपी पुलिस ने उक्त ईमेल की जानकारी दिल्ली पुलिस को दी. जिसके बाद दिल्ली को हाई अलर्ट पर रखा गया है.
Also Read: Pratapgarh: योगी सरकार का बुलडोजर घर पहुंचते ही रेप के आरोपी ने पुलिस के सामने किया सरेंडर
यूपी पुलिस से आतंकी हमले के ईमेल की सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने इनपुट पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा कर कार्रवाई की और मंगलवार को नई दिल्ली के सरोजिनी नगर बाजार में तलाशी अभियान चलाया और बाजार को बंद करवा दिया. पुलिस ने व्यापारिक संगठनों को बताया कि, कुछ सुरक्षा खतरों के कारण, दिल्ली पुलिस को बाजारों को बंद करने और कड़ी निगरानी रखने के आदेश मिले हैं। हालांकि दिल्ली पुलिस ने बाजार बंद करने का कोई आदेश जारी करने से इनकार किया है. इस संबंध में दिल्ली पुलिस का कहना है कि, हम बाजार बंद करने नहीं गए, बल्कि एहतियातन तलाशी ली.
ईमेल भेजने वाले का पता
दिल्ली पुलिस अब ईमेल भेजने वाले का पता लगाने की कोशिश कर रही है और ईमेल में उसके द्वारा किए गए दावे की भी जांच कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मध्य प्रदेश के भोपाल में गिरफ्तार आतंकियों से रविवार को हुई पूछताछ में खुलासा हुआ कि देश के 9 राज्यों में आतंकी हमले की आशंका है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.