Story Content
आजकल इंसानियत पूरी तरह से खत्म हो चुकी है। इसका सबसे ताजा उदाहरण हाल ही में भोपाल में एक दिल दहला देने वाली घटना के चलते सामने आया है। यहां पर एक ट्रक सड़क हादसे का शिकार हो गया। ऐसे में ट्रक में भरे 22 टन सरसों तेल के पीपे जमीन पर बिखर गए। लोगों ने उस वक्त घायल ड्राइवर और क्लीनर को बचाने की बजाए पहले तेल के पीपे लूटने के बारे में सोचा। इस घटना के चलते पूरी इंसानियत शर्मसार हो गई है।
दरअसल ये हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रक राजस्थान से नागपुर की तरफ जा रहा था। ट्रक में सरसों तेल की पेटियां मौजूद थी। ड्राइवर को उसी वक्त झपकी आ गई और ट्रक सीधा सामने खड़े डंपर में जा लगा। हादसा इतना भयानक था कि ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह से कुचल गया। क्लीनर अंदर ही फंसा रह गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में ट्रक डाइवर बुरी तरह से घायल हो गया।
तेल के पीपों के पीछे पागल हुए लोग
भयानक हादसा होने के बाद वहां पर भीड़ जमा होने लगी, लेकिन मदद करने की बजाए भीड़ ने सरसों के तेल को इक्ट्ठा करना शुरू कर दिया। लोग ड्राइवर की मदद करने की बजाए वाहनों में तेल भरने लगे। किसी ने भी क्लीनर और ड्राइवर को बाहर निकालने की कोशिश नहीं की। हैरानी वाली बात ये है कि कुछ वक्त के बाद इस हादसे की जानकारी पुलिस टीम को लगी तो तुरंत ही वो मौके पर जा पहुंची। पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को पहले हटवाया और फिर क्लीनर के शव को बाहर निकाला। घायल ड्राइवर को फिलहाल हॉस्पिटल में भर्ती करवा दिया गया है। घटना का वीडियो सामने आया है।




Comments
Add a Comment:
No comments available.