यूक्रेन ने अपने नागरिकों को बांटी 18000 बंदूक

यूक्रेन (Ukraine) देश के बड़े आला अधिकारियों और अफसरों के मुताबिक, गुरुवार प्रातः काल में रूसी आक्रमण की शुरूआत के पश्चात सिर्फ कीव के इलाकों में मिलिट्री की रिजर्व फोर्सों के सभी सदस्यों को भरपूर गोला व बारूद के साथ-साथ लगभग 18,000 बंदूकें भी दे दी गई है

  • 1325
  • 0

यूक्रेन (Ukraine) देश के बड़े आला अधिकारियों और अफसरों के मुताबिक, गुरुवार प्रातः काल में रूसी आक्रमण की शुरूआत के पश्चात सिर्फ कीव के इलाकों में मिलिट्री की रिजर्व फोर्सों के सभी सदस्यों को भरपूर गोला व बारूद के साथ-साथ लगभग 18,000 बंदूकें भी दे दी गई हैं. सीएनएन के अनुसार, यूक्रेनी गवर्मेंट ने 18 से 60 वर्ष के यूक्रेनियन मर्दों के यूक्रेन छोड़ने को प्रतिबंधित कर दिया है. 


Also Read: NSE में हुए घोटाले में CBI की मिली बड़ी सफलता


CNN की खबरों के अनुसार, जारी हुये संयुक्त बयानों में यह कहा गया है कि, रक्षा मंत्री ओलेक्सी रेजनिकोव और सशस्त्र बल के मुख्याधिकारी ऑफ स्टाफ वालेरी ज़ालुज़्नी ने बताया कि बहुत जल्द और भी हथियार आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि "जल्द ही यूक्रेन को अपने अन्य सहयोगियों से और भी आधुनिक हथियारों तथा दूसरे युद्ध संसाधनों के साथ-साथ और देशों का अतिरिक्त समर्थन भी मिलेगा."


Also Read: दिल्ली एनसीआर के मौसम का बदला मिजाज, अचानक हुई बारिश


कल, यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने सामान्य सैन्य लामबंदी (General Military Mobilization) के आदेश दिये थे. ज़ेलेंस्की ने बताया कि "देश की रक्षा के सुनिश्चित करने के लिए, हमने सशस्त्र बलों और दूसरे सैन्य गुटों को लड़ाई और मोबिलाइजेशन की तैयारी को पुख्ता बनाए रखने के वास्ते, एक व्यापक मोबिलाइजेशन जारी रखने के आदेश दिये थे जिसमें राजधानी कीव तथा यूक्रेन के सारे मुख्य शहर शामिल थे.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT