कोरोना से जंग के बीच नई बीमारी फ्लोरोना ने दी दस्तक, इजराइल में मिला पहला केस

पिछले दो साल से दुनिया कोरोना महामारी से परेशान है. इसी बीच नई बीमारी फ्लोरॉन ने दस्तक दे दी है. इजराइल में इसका पहला मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक यह कोरोना और इन्फ्लुएंजा का दोहरा संक्रमण है.

  • 2584
  • 0

फ्लोरॉन 

पिछले दो साल से दुनिया कोरोना महामारी से परेशान है. इसी बीच नई बीमारी फ्लोरॉन ने दस्तक दे दी है. इजराइल में इसका पहला मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक यह कोरोना और इन्फ्लुएंजा का दोहरा संक्रमण है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक अरब न्यूज ने गुरुवार को यह जानकारी दी. अरब न्यूज ने ट्वीट कर बताया कि इस्राइल में फ्लोरोना बीमारी का पहला मामला सामने आया है, जो कोरोना और इन्फ्लूएंजा का दोहरा संक्रमण है. 

बता दें कि कोरोना के नए वेरियंट ओमाइक्रोन की वजह से अमेरिका, ब्रिटेन, इस्राइल समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना की नई लहर आ गई है. इसके चलते सभी देशों में पाबंदियां लगा दी गई हैं. इस बीच इजराइल ने शुक्रवार से कमजोर इम्युनिटी वाले लोगों को कोरोना वैक्सीन की चौथी डोज देनी शुरू कर दी है. टाइम ऑफ़ इज़राइल ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय के महानिदेशक, नचमन ऐश ने आज ओमिक्रॉन संस्करण के कारण होने वाली लहर के मद्देनजर कमजोर प्रतिरक्षा वाले लोगों के लिए बूस्टर खुराक की अनुमति दी.


ये भी पढ़े : आम आदमी पार्टी में शामिल हुईं वीरेंद्र सहवाग की बहन अंजू सहवाग


वैक्सीन उन्हीं को दी जाएगी जिन्होंने चार महीने से ज्यादा समय तक तीसरी खुराक ली हो. ऐश ने शुक्रवार सुबह वृद्ध मरीजों के लिए भी वैक्सीन को मंजूरी दे दी. इस्राइल में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के नए आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार को करीब 5,000 नए मामलों की पुष्टि हुई.

कोरोना की नई लहर के मद्देनजर बढ़ती संक्रमण दर पर अंकुश लगाने के लिए इस्राइल में नए साल की पूर्व संध्या समारोह से पहले गुरुवार देर रात और प्रतिबंध लगाए गए हैं. इनमें एक ग्रीन पास शामिल है, जो खुले स्थानों में 100 से अधिक लोगों के आयोजनों के लिए जारी किया जा रहा है. यह पास उन लोगों को दिया जा रहा है जिन्हें पूरी तरह से टीका लगाया गया है और जो लोग हाल ही में कोरोना संक्रमण से उबर चुके हैं. वहीं, खुले स्थानों पर 50 से अधिक लोगों के होने की स्थिति में मास्क पहनना अनिवार्य है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT