देश में लॉकडाउन को लेकर अमित शाह ने राज्य सरकारों पर छोड़ा फैसला, कहा- उनके पास है अधिकार

जानिए देश में बिगड़ते हालातों को देखकर क्या कहते नजर आए गृह मंत्री अमित शाह, स्थिति दिन-प्रतिदिन हो रही है बुरी.

  • 1264
  • 0

देश में कोरोना के चलते हालात बिगड़ते जा रहे है.  इस महामारी के चलते कई राज्यों में मिनी लॉकडाइन या फिर नाइट कर्फ्यू लगा हुआ है. लेकिन हालात सुधरते हुए नजर नहीं आ रहे हैं. ऐसे में लग रहा है कि दोबारा से लॉकडाउन लग सकता है. वही, इसी मुद्दे को लेकर केंद्र गृह मंत्री अमित शाह  चर्चा करते हुए कहा है कि केंद्र ने पाबंदियों को लेकर फैसला लेने की छूट अब राज्यों के हाथों में दे दी है. राज्य सरकारे अपने हिसाब से अब फैसला ले सकती है.

ये भी पढ़ें: कोरोना: दिल्ली में अस्पतालों में सिर्फ बचे हैं 101 ICU बेड्स, राजस्थान में फिर बढ़ाया गया कर्फ्यू

एक इंटरव्यू में अमित शाह ने कहा,' विगत 3 महीनों में हमने पाबंदियां लगाने के लिए अधिकार राज्यों को दिए हैं, क्योंकि हर राज्य की स्थिति एक जैसी नहीं है. ऐसे में राज्य सरकारों को अपनी परिस्थितियों के मुताबिक अब फैसला लेना होगा. वही. अमित शाह ने कहा कि जिस वक्त पहली बार लॉकडाउन लगा था उस वक्त देश में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर काफी ज्यादा कमजोर था. बेड्स-टेस्टिंग-ऑक्सीजन के साथ-साथ कई तरह की सुविघाएं पहले मौजूद नहीं थी. लेकिन अब केंद्र और राज्यों की सहायता से काफी कुछ तैयारियां हो चुकी है. अमित शाह ने ये भी कहा है कि कोरोना को हराने के लिए हर राज्यों को अपने यहां की स्थिति को देखते हुए खुद ही फैसला लेने होगा और केंद्र सरकार इसमें उनकी पूरी सहायता करेगा.

इसके अलावा अमित शाह ने कहा कि कुंभ को लेकर खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने संतों से बात की है. कुंभ को प्रतीकात्मक करने की बात कही है. करीब 13 में से 12 अखाड़ों ने अपनी तरफ से कुंभ समाप्ति करने का ऐलान तक कर दिया है, लोगों की संख्या अब कम हो रही है. उन्होंने कहा कि जिन राज्यों के अंदर विदेश से आने वाले लोगों की आवाजाही ज्यादा है, वहां पर कोरोना का प्रसार काफी तेजी से हो रहा है. बीते तीन दिनों से भारत में हर रोज 2 लाख से ज्यादा कोरोना के केस सामने आ रहे है, जो कि अपने आप में एक नया रिकॉर्ड है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT