नेताजी का पार्थिव शरीर देख लड़खड़ाए आजम खान, अखिलेश और अब्दुल्ला ने संभाला

सपा के वरिष्ठ नेता विधायक आजम खान नेता जी को अंतिम दर्शन करने पहुंचे. नेता के पार्थिव शरीर को देख आजम खान भावुक हो गए और उनके कदम लड़खड़ा गए. भावुक आजम को अखिलेश यादव और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम ने संभाला.

  • 451
  • 0

समाजवादी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर सोमवार को जब उनके गांव सैफई पहुंचा तो हर कोई उदास हो गया. नेताजी के अंतिम दर्शन के लिए भारी भीड़ उमड़ गई. सैफई में इस वक्त एक ही नारा गूंज रहा है, नेता जी अमर रहें. वैसे तो मुलायम सिंह यादव की अंतिम यात्रा की तैयारियों में जुटा हुआ उनका पूरा परिवार अपने सब्र के बांध को रोककर रखे हुए हैं. लेकिन इस गमगीन घड़ी में आंसुओं को रोक पाना बड़ा ही मुश्किल है. कभी डिंपल फफक पड़ रहीं हैं तो कभी अखिलेश रो पड़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें-  नेता जी का अंतिम संस्कार आज, ये नेता हो सकते हैं शामिल

कुछ ऐसा ही भावुक कर देने वाला दृश्य तब दिखा जब सपा के वरिष्ठ नेता विधायक आजम खान नेता जी को अंतिम दर्शन करने पहुंचे. नेता के पार्थिव शरीर को देख आजम खान भावुक हो गए और उनके कदम लड़खड़ा गए. भावुक आजम को अखिलेश यादव और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम ने संभाला. आपको बता दें कि आजम खान नेता जी के करीबीयों में एक हैं जिन्होंने  साथ मिलकर पार्टी की स्थापना की थी.  

ये नेता हो सकते हैं अंतिम संस्कार में शामिल 

नेताजी मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र बघेल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित अन्य प्रमुख नेताओं के पहुंचने की संभावना है. चर्चाएं तो पीएम मोदी के भी आने की हैं, लेकिन अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें- इन बातों के लिए सबसे ज्यादा जाने जाते हैं मुलायम सिंह यादव

आज 3 बजे होगा मुलायम का अंतिम संस्कार 

आपको बता दें कि मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर सुबह 10 बजे मेला ग्राउंड पर रखा जाएगा और उनका अंतिम संस्कार दोपहर 3 बजे किया जाएगा. 







RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT