Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Bihar Budget 2021: 2 लाख करोड़ से ज्यादा का बजट डिप्टी सीएम ने किया पेश, जानिए अहम बातें यहां

आज पहली बार बिहार का बजट डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने पेश किया था। ऐसा करते वक्त उन्होंने कहा कि हमने सभी सेक्टर के सुझाव लेने के बाद ही बजट को तैयार किया है।

Advertisement
Instafeed.org

By Deepakshi | खबरें - 22 February 2021

विपक्ष के जबरदस्त हंगामे के बाद बिहार विधानसभा की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद अब वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद बिहार का बजट पेश कर रहे हैं।  उन्होंने  इस दौरान नीतीश सरकार द्वारा चलाई जा रही सात निश्चय योजना के लाभ बताए हैं। इसके अलावा सभी विभागों में चलने वाले कामों का भी ब्यौरा दिया है। आइए जानते हैं बिहार बजट में कौन-कौन सी चीजें शामिल की गई है। 

3:00 PM- 2 लाख 18 हजार 303 करोड़ रुपये का बजट पेश किया जाएगा, जिसमें स्कीमों के लिए 1 लाख 518 करोड़ रुपये मौजूद है।

2:52 PM- डिप्टी सीएम ने अपनी बात में कहा कि गोवंश विकास संस्थान की स्थापना की जाएगी। इसके साथ ही विदेश में शिक्षा प्राप्त करने के लिए जाने वाले छात्रों के लिए डिजिटल काउंसलिंग सेंटर की स्थापना की जाएगी।

2: 46 PM-  हर गांव में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी। इसकी प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। इसके लिए 150 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। 

2:39 PM- इसके अलावा डिप्टी सीएम ने कहा कि 2020 से 2025 तक 20 लाख से अधिक रोजगार पैदा किए जाएंगे। इसके लिए उद्योग विभाग को साल 2021- 22 में 2000 करोड़ रुपया दिया जाएगा। महिला को बढ़ावा देने के लिए रोजगार में 35 फीसदी आरक्षण का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा 12वीं पास अविवाहित छात्रा को 25 हजार रुपये की आर्थिक मदद और ग्रैजुएशन पास महिला को 50 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी।

2: 36 PM- डिप्टी सीएम ने इस बात का ऐलान किया कि बिहार में एक मेडिकल यूनिवर्सिटी और एक अभियंत्रण विश्वविद्यालय की स्थापना करने की योजना है। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स स्टेडियम के साथ एक खेल यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाएगी।  साथ ही जिला अनुमंडल के हॉस्पिटलों में दीदी की रसोई शुरू होगी।

2: 30 PM- युवाओं को अच्छी तकनीकी का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए आईटीआई संस्थानों को आधुनिक बनाया जाएगा। हर युवाओं के लिए हर जिले में मेगा स्किल सेंटर खोला जाएगा। हर सेंटर में टूल्स रूम की स्थापना की जाएगी।

2: 28 PM- सात निश्चय पार्ट टू पर काम शुरू कर दिया है। सात निश्चिय पार्ट-1 की योजनाएं चलती ही रहेगी। लेकिन पार्ट- 2 में युवाओं के उद्यमिता विकास पर हमारा ध्यान केंद्रित होगा। ताकि युवाओं को रोजगार से जुड़ सकें।

2: 19 PM- डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने सीएम नीतीश कुमार की तरफ से चलाई गई सात निश्चिय योजना का ब्यौरा सभी के सामने दिया। उन्होंने इस योजना के अभियानों और विकास कार्यों के बारे में बताया गया है। 

2: 11 PM- बजट पेश करते वक्त डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कोरोना काल में सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में खुलकर बताया है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में नीतीश कुमार की सरकार ने बेहतरीन काम किया। इसके चलते बिहार में कोरोना का मृत्यू दर काफी कम था।

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.