Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

कटने लगे हैं दबा के चालान, ट्रैफिक पुलिस की हो रही सराहना

टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की हाल ही में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. पुलिस के मुताबिक साइरस मिस्त्री पीछे के सीट पर बैठे थे और उन्होंने सीट बेल्ट नहीं लगाया था.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 15 September 2022

टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की हाल ही में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. यह दुर्घटना महाराष्ट्र के पालघर जिले में 4 सितम्बर को हुई. पुलिस के मुताबिक साइरस मिस्त्री पीछे की सीट पर बैठे थे और उन्होंने सीट बेल्ट नहीं लगाई थी. इस घटना के बाद से देश में पिछली सीटों पर बेल्ट लगाने को लेकर सख्ती बरती जा रही है. कार में पिछली सीटों पर भी सीट बेल्ट अनिवार्य होने के बाद अब इसका पालन न करने वालों के दबा कर चालान काटे जा रहे है. खासकर शहरों में इस मुहिम को लेकर ज्यादा जोर दिया जा रहा है. अगर आप शहर में कार से चल रहे हैं तो सीट बेल्ट जरुर लगाकर चलिए. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इस सिलसिले में बुद्धवार को कई लोगों का चालान किया और 1000-1000 रुपये वसूल किए. लोग पिछली सीटों पर भी बेल्ट लगाने की आदत डाल लें, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इसी को ध्यान में रखते हुए सख्ती बरती है. 

इतने लोगों के कटे चालान 

पीटीआई न्यूज एजेंसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्पेशल ड्राइव के पहले दिन दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सेंट्रल दिल्ली में कनॉट प्लेस के पास बाराखंभा रोड पर सघन चेकिंग की. एक सीनियर पुलिस ने बताया, कि कई लोगों का चालान किया गया. उन्होंने कहा, स्पेशल ड्राइव के तहत दिन में 11 बजे से 1:00 बजे के दौरान 17 लोगों का चालान किया गया. पुलिस ने बताया कि गलत पाए गए सभी लोगों से 1000-1000 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया. ये चालान मोटर व्हीकल्स एक्ट के सेक्शन 194बी के तहत काटे गए, जो सेफ्टी बेल्ट के इस्तेमाल और बच्चों की सीटिंग से जुड़ा है. 

 ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: दो दलित सगी बहनों की पेड़ से लटकी मिली लाश

ट्रैफिक पुलिस की हो रही सराहना 

सेंट्रल रोड रिर्सच इंस्टीट्यूट के चीफ साइंटिस्ट एस वेलमुरुगन ने दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने कहा, 'यह दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की शानदार पहल है. मोटर व्हीकल्स एक्ट 2014 पिछली सीटों पर बैठे लोगों के लिए भी सीट बेल्ट पहनना अनिवार्य बनाता है. इसे लागू कराने से सड़क दुर्घटनाओं में मौत के मामले 10 फीसदी कम हो सकते हैं. आम तौर पर लोग कम ट्रैफिक वाले घंटों के दौरान ओवर स्पीड करते हैं, जिसके कारण क्रैशेज होते हैं'.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.