Story Content
इस वक्त की बड़ी खबर जहां चीन के विदेश मंत्री ने भारत का दौरा किया है. कश्मीर के कई मुद्दे पर बयान देने के बाद वह दिल्ली पहुचेंगे और भारत के कई मंत्रियों से मुलाकात करेंगे. वहीं भारत ने भी कड़ी आपत्ति जताई है.
यह भी पढ़ें:स्कूल बस में छात्रों की बियर पार्टी, वीडियो हुआ वायरल
कश्मीर पर बोले चीन के विदेश मंत्री
आपको बता दें कि, इस्लामिक देशों के संगठन ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन की बैठक में चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने भी कश्मीर का जिक्र किया था. उनका कहना है की कश्मीर पर हमने फिर से अपने कई इस्लामी दोस्तों की पुकार सुनी है. मिली जानकारी के अनुसार, चीन भी ऐसी ही उम्मीद रखता है चीन के विदेश मंत्री वांग यी विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात करेंगे. वहीं चीन के विदेश मंत्री का भारत दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब उनके कश्मीर वाले बयान पर बवाल मचा हुआ है.
यह भी पढ़ें:2011 में आज ही के दिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया से लिया था बदला, युवी ने मचाई थी धूम
भारत ने जताई आपत्ति
सूत्रों के अनुसार, कश्मीर पर चीनी विदेश मंत्री के इस बयान के बाद भारत ने कड़ी आपत्ति जाहिर की थी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा था कि ओआईसी के उद्घाटन समारोह में अपने भाषण के दौरान चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने भारत को लेकर जो सदंर्भ दिया वो गैरजरूरी था और हम इसे खारिज करते हैं.




Comments
Add a Comment:
No comments available.