चेतावनी: तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, सरकार ने जाहिर की चिंता

कोरोना के मामलों में तेजी के बीच सरकार ने सोमवार को कहा कि फिलहाल 5 से 10 फीसदी एक्टिव मामलों में मरीज को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत होती है.

  • 1710
  • 0

कोरोना के मामलों में तेजी के बीच सरकार ने सोमवार को कहा कि फिलहाल 5 से 10 फीसदी एक्टिव मामलों में मरीज को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत होती है. हालांकि, स्थिति गतिशील है और तेजी से बदल सकती है. इसके साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को पत्र लिखकर कहा है कि जरूरत पड़ने पर रात 10 बजे तक कोविड टीकाकरण केंद्र खोले जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें:- वैक्सीन के दोनों डोज लगवा चुके लोगों में सामने आए ओमिक्रॉन के ये लक्षण

देश में कोरोना के मामलों में आई तेजी के बीच केंद्र लगातार टीकाकरण की गति बढ़ाने पर जोर दे रहा है ताकि वह महामारी को नियंत्रित करने में मदद कर सके.

ये भी पढ़ें:- Makar Sankranti 2022: मकर संक्रांति पर बनाएं ये स्वादिष्ट और हेल्थी पकवान

केंद्र ने राज्यों से कहा कि कोविड टीकाकरण केंद्रों (CVCs) का समय तय नहीं है. इसे जरूरत के हिसाब से ठीक किया जा सकता है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को पत्र लिखकर कहा है कि अगर इंफ्रास्ट्रक्चर है तो रात 10 बजे तक कोविड टीकाकरण केंद्र खोले जा सकते हैं.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT