केरल में कोरोना विस्फोट, 31 हज़ार नए मामले हुए दर्ज

कोरोना ने केरल में केहर मचा रखा है. पिछले तीन महीने में पहली बार एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना के 31 हजार (31,445) से अधिक मामले दर्ज हुए हैं

  • 805
  • 0

कोरोना ने केरल में केहर मचा रखा है. पिछले तीन महीने में पहली बार एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना के 31 हजार (31,445) से अधिक मामले दर्ज हुए हैं. प्रदेश में संक्रमण रेट बढ़कर 19.03 फीसद हो गया है.  कल दर्ज किए गए मामलों की संख्या पिछले दिन दर्ज किए गए मामलों की तुलना में 7 हजार ज्यादा  है.  इससे पहले करेल में एक दिन में 24,296 मामले सामने आए थे. जबकि, पूरे देश में 24 घंटों में कोरोना वायरस के 46,164 नए मामले मिले हैं और इस दौरान 607 लोगों की मौत हो गयी है.


आपको बता दें स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कोरोना से  24 घंटे में 215 और लोगों की मौत हुई है, जिससे कुल मृत्यु का आंकड़ा बढ़कर 19,972 पहुंच गया है. आंकड़ों के अनुसार, एर्नाकुलम जिले में सबसे अधिक 4048 मामले दर्ज किए गए हैं, इसके बाद त्रिशूर में 3865, कोझीकोड में 3680, मलप्पुरम में 3502, पलक्कड़ में 2562, कोल्लम में 2479, कोट्टायम में 2050, कन्नूर में 1930, अलाप्पुझा में 1874, तिरुवनंतपुरम में 1700, इडुक्की में 1166, पठानमथिट्टा में 1008, वायनाड में 962 और कासरगोड में 619 केस मिले हैं.


बता दें चिंता की बात यह है कि एक्टिव केस एक बार फिर से एक प्रतिशत से पार हो गए हैं. फिलहाल देश में कोरोना वायरस के कुल 3 लाख 33 हजार 725 मरीज हैं. वहीं, इससे ठीक होने वालों की दर 97.63 फीसदी है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT