Story Content
चीन में कोरोना की रफ्तार एक बार फिर तेज होती दिख रही है. मिली जानकारी के मुताबिक चीन में कोरोना के दो मरीजों की मौत हुई है. चीन में एक साल से ज्यादा समय बाद कोरोना मरीजों की मौत हुई है. चीन में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के बाद दुनिया के तमाम देशों की चिंता एक बार फिर बढ़ गई है. आपको बता दें कि चीन में कोरोना महामारी एक बार फिर तेजी से फैल रही है. चीन के कई शहरों में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.
यह भी पढ़ें:पंजाब में आज शपथ ग्रहण समारोह, कैबिनेट की बैठक में होगा अहम फैसला
शंघाई में बंद कर दिए गए स्कूल
चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच शंघाई में स्कूल फिलहाल के लिए बंद कर दिए गए हैं. इसके अलावा चीन के कई पूर्वोत्तर शहरों में लॉकडाउन लगाया गया है ताकि कोरोना की रफ्तार बढ़ाई जा सके.
यह भी पढ़ें:IND vs AUS: भारत को लगा झटका, जानें पॉइंट्स टेबल में क्या हुआ बदलाव ?
न्यूक्लिक एसिड टेस्ट अनिवार्य
वहीं, संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच बीजिंग आने वाले लोगों के लिए न्यूक्लिक एसिड टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है. शहर में प्रवेश करने के बाद सात दिनों तक लोगों के सार्वजनिक स्थानों पर जाने, समूह में भोजन करने और सभाओं में शामिल होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.




Comments
Add a Comment:
No comments available.