Corona का कम होता कहर, बीते 24 घंटे में मिले 48,698 नए केस

भारत में कोरोना के केस लगातार कम हो रहे है. वहीं पिछले 24 घंटों के भीतर कोरोना वायरस के कुल 48 हजार 698 नए मामले दर्ज किए गए हैं.

  • 1443
  • 0

भारत में कोरोना के केस लगातार कम हो रहे है. वहीं पिछले 24 घंटों के भीतर कोरोना वायरस के कुल 48 हजार 698 नए मामले दर्ज किए गए हैं. देश में टीकाकरण के बढ़ने के साथ ही कोरोना के सक्रिय मामले भी कम हो रहे हैं. राहत की बात यह है कि अब देश में कोरोना का इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या घटकर 6 लाख से भी कम रह गई है. ऐसा 86 दिनों के बाद हुआ है जब कोरोना के एक्टिव केस इतने कम हो गए हैं.

ये भी पढ़े: Horoscope 26 June: इन राशिवालों के जातकों को 10 बजे के बाद मिलेगा लाभ, सामने आएगी नई चुनौती

{{img_contest_box_1}}

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक अब एक्टिव केस कुल संक्रमण के मामलों का सिर्फ 1.97 फीसदी रह गए हैं. देश में इस समय कोरोना के कुल 5 लाख 95 हजार 565 मरीजों का इलाज चल रहा है. वहीं, देश में अब तक कुल 2 करोड़ 91 लाख 93 हजार 85 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. हालांकि इसी अवधि में कोरोना ने 1 हजार 183 लोगों की जान भी ले ली है. देश में अब तक कुल 3 लाख 94 हजार 493 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं.

ये भी पढ़े:Petrol- Diesel Price Today: आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम! इन शहरों में ₹100 के पार पहुंचे रेट

पिछले 24 घंटे में कुल 64 हजार 818 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं. लगातार 44वें दिन कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या इसके नए मामलों से ज्यादा रही है. वहीं, संक्रमण से ठीक होने वालों की दर भी बढ़कर 96.72 प्रतिशत हो गई है और साप्ताहिक संक्रमण दर भी बढ़कर 2.97 प्रतिशत हो गई है.

{{read_more}}

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT