Corona Vaccination : अब 12 साल से ऊपर के बच्चों को लगेगी कोरोना वैक्सीन

कोरोना वायरस से बचाव को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल, 16 मार्च से 12-14 साल के बच्चों का टीकाकरण शुरू होने जा रहा है.

  • 762
  • 0

कोरोना वायरस से बचाव को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल, 16 मार्च से 12-14 साल के बच्चों का टीकाकरण शुरू होने जा रहा है. 12-14 साल के बच्चों को कॉर्बेवैक्स वैक्सीन दी जाएगी. Corbevax का निर्माण बायोलॉजिकल ई लिमिटेड कंपनी द्वारा किया जाता है.

ये भी पढ़ें:-Corona: कोरोना की नई लहर, चीन में बढ़ने लगी संक्रमितों की संख्या 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने यह जानकारी दी. इससे 60 साल से ऊपर के सभी लोगों को अब बूस्टर डोज मिल सकेगी. अभी तक भारत में केवल स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और किसी भी बीमारी से पीड़ित 60+ लोगों को ही वैक्सीन की बूस्टर खुराक दी जा रही थी.

ये भी पढ़ें:-Delhi: ट्वीट कर यमुना में कूदा युवक, पुलिस ने ऐसे बचाई जान

बच्चे सुरक्षित हैं तो देश सुरक्षित

केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट किया, बच्चे सुरक्षित हैं तो देश सुरक्षित है. उन्होंने आगे लिखा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 16 मार्च से 12 से 14 साल के बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू हो रहा है. साथ ही 60 साल से ऊपर के सभी लोगों को अब ऐहतियाती खुराक मिल सकेगी. उन्होंने बच्चों और बुजुर्गों से भी कोरोना का टीका लगवाने की अपील की. 


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT