Story Content
देश में कोरोना के मामले लगातार कम होते नजर आ रहे है. वही देश में कभी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम हो रही है तो कभी इसमें भारी उछाल देखने को मिल रहा है. केरल और महाराष्ट्र जैसे देश के कई राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामले देश की धड़कन बढ़ा रहे हैं. इन राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच थर्ड वेव की चेतावनी पहले ही जारी की जा चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 28 हजार 591 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 338 मरीजों की मौत हुई है. कोरोना के नए मरीज मिलने के बाद अब देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 32 लाख 36 हजार 921 हो गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना के 3 लाख 84 हजार 921 सक्रिय मामले हैं, जबकि 3 करोड़ 24 लाख 9 हजार 345 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं अब तक 4 लाख 42 हजार 655 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. देश में अब तक 73,82,07,378 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है. पिछले 24 घंटे में 72,86,883 लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी गई है.
महाराष्ट्र में आए कोरोना के नए मामले
महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 3,075 नए मामले सामने आए और 35 मरीजों की मौत हुई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 64,94,254 हो गई है जबकि मरने वालों की संख्या 1,38,096 हो गई है. इससे एक दिन पहले राज्य में संक्रमण के 4,154 नए मामले सामने आए थे और 44 मरीजों की मौत हुई थी. राज्य में 49,796 मरीजों का इलाज चल रहा है. मुंबई में संक्रमण के 361 नए मामले सामने आए और चार मरीजों की मौत हुई। वहीं, पुणे शहर में 144 मामले सामने आए लेकिन किसी मरीज की मौत नहीं हुई.




Comments
Add a Comment:
No comments available.