भारत में 4 से 11 गुना ज्यादा बढ़ सकते हैं मौत का आंकड़े, विशेषज्ञों ने जताई चिंता

संक्रमण से होने वाली मौत का अनुमान बायोस्टैटिस्टियन और महामारी विज्ञानी भ्रामर मुखर्जी के नेतृत्व में हो रहे है, उन्होंने जब आधिकारिक आंकड़ों का मिलान अपने आंकड़ों से किया तो पता चला कि पुरे भारत में कुल 17 से 49 लाख मौतें हुई है.

  • 1473
  • 0

भारत को कोरोना की वजह से बहुत ज्यादा नुकसान सहना पड़ रहा है. अबतक कोरोना की वजह से लगभग  4 लाख 44 हज़ार मौतें हो चुकी है और इसी बीच स्वास्थ विशेषज्ञों एवं अर्थशास्त्रियों की ओर से एक बुरी खबर आई है कि ये मौत लगभग 4 से 11 गुना ज्यादा हो सकती है.

आपको बता दें कि संक्रमण से होने वाली मौत का अनुमान बायोस्टैटिस्टियन और महामारी विज्ञानी भ्रामर मुखर्जी के नेतृत्व में हो रहे है, उन्होंने जब आधिकारिक आंकड़ों का मिलान अपने आंकड़ों से किया तो पता चला कि पुरे भारत में कुल 17 से 49 लाख मौतें हुई है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भ्रामर मुखर्जी  ने न्यूज वेबसाइट से कहा, 'भारत में वास्तविक कोविड मृत्यु दर के बारे में हो रही बहस के कारण हमने एक अध्ययन किया. हमारा अध्ययन बताता है कि वास्तविक मृत्यु दर 4-11 गुना अधिक हो सकती है. अनुमान है कि भारत की वास्तविक संक्रमण मृत्यु दर लगभग 0.4-0.5 फीसदी प्रतीत होती है. लेकिन अगर आप केवल रिपोर्ट की गई मौतों पर भरोसा करते हैं, तो यह संख्या लगभग 0.1 फीसदी है."

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT