दिल्ली: एलजी अनिल बैजल हुए कोरोना संक्रमित, खुद को किया आइसोलेट

दिल्ली के एलजी अनिल बैजल कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. ट्वीट करके लोगों को दी ये जानकारी.

  • 1487
  • 0

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल कोरोना संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने इसके बाद खुद को अपने निवास पर आइसोलेट कर लिया है. इस बात की जानकारी एलजी ने खुद अपने ट्वीट के जरिए लोगों को दी है. उन्होंने लिखा कि मैं हल्के लक्षणों के साथ कोरोना संक्रमित हुआ हूं. लक्षणों की शुरुआत के बाद से खुद को अलग कर लिया है और उन सभी ने जो मेरे साथ संपर्क में थे अपना टेस्ट करवाया है. मैं अपने निवास से दिल्ली में काम अपना जारी रखने वाला हूं. साथ ही स्थिति पर भी निगरानी रखूंगा.

ये भी पढ़ें: ब्रिटेन के उस होटल के खरीदार बने मुकेश अंबानी जहां हुई थी जेम्स बॉन्ड सीरीज फिल्मों की शूटिंग

दिल्ली में इस वक्त किस तरह की स्थिति बनी हुई है ये बात हम सभी जानते हैं. राजधानी में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 395 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. मौतें के आकंड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं. संक्रमण दर 32 फीसदी से ज्यादा बरकरार है. कोरोना की जांच कराने वाला हर तीसरा व्यक्ति संक्रमित पाया जा रहा है.

इस वजह से स्थिति भयावह हो गई है. हालात यह है कि दो दिनों से कोरोना के मामले 24 हजार से ज्यादा आ रहे हैं. गुरुवार को 24 हजार 235 नए मामले सामने आए. इस वजह से दो दिनों में ही 50 हजार 211 लोग संक्रमित हो चुके हैं, लिहाजा सक्रिय मरीजों की संख्या करीब 98000 पहुंच गई है.

ये भी पढ़ें: अल्लू अर्जुन हुए कोरोना पॉजिटिव, एक्टर ने कहा 'चिंता मत करिए, मैं ठीक हूं'

इन सबके बीच सीएम अरविंद केजरीवाल ने 18 से 44 साल की उम्र वाले लोगों से एक मई को कोविड 19 वैक्सीनेशन सेंटर के बाहर लाइन न लगाने की अपील करते हुए शुक्रवार के दिन कहा कि दिल्ली को अभी वैक्सीन नहीं मिल सकती है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT