Story Content
जहां वर्तमान समय में हर व्यक्ति सिर्फ अपने बारे में ही सोचता है. पर्यावरण की परवाह नहीं करता. वहीं, ग्रेटर नोएडा की काव्यांशी ने साइकिल पर 800 किमी की यात्रा कर लोगों को पर्यावरण की रक्षा करने का संदेश दिया है.
पर्यावरण की चिंता
लोग जरूरत पड़ने पर ही वाहनों का इस्तेमाल करते हैं और इसके लिए साल भर पर्यावरण की चिंता करते हुए काम करते हैं, तो काव्यांशी नोएडा से 800 किलोमीटर साइकिल चलाकर छह दिनों में महाकाल मंदिर पहुंचती हैं. ग्रेटर नोएडा में रहने वाली 21 वर्षीय काव्यांशी पर्यावरण बचाने और प्रदूषण को रोकने के उद्देश्य से 3 जून 2023 को सुबह 4 बजे साइकिल यात्रा पर निकली. काव्यांशी ने ग्रेटर नोएडा से उज्जैन के महाकाल मंदिर तक का सफर करीब छह दिन में पूरा किया.
यात्रा के लिए महाकाल मंदिर
इस दौरान काव्यांशी रोजाना 150 किमी साइकिल चलाती थी. काव्यांशी बाबा महाकाल के भक्त हैं, इसलिए उन्होंने इस यात्रा के लिए महाकाल मंदिर को चुना. यात्रा समाप्त होने के बाद काव्यांशी महाकाल मंदिर के गर्भगृह में पहुंचीं और जल और दूध से अभिषेक किया. इसके बाद नंदीहाल में बैठकर शिवजी की आराधना की. इस दौरान काव्यांशी ने हाईवे पर बीच-बीच में करीब 51 पौधे भी लगाए.




Comments
Add a Comment:
No comments available.