राजपथ पर ड्रोन शो के जरिये उकेरा भारत का नक्शा

राजपथ पर ड्रोन शो और विजय चौक : भारत का 73वां गणतंत्र दिवस अमृत महोत्सव के रूप में मनाया गया. महोत्सव में भारत की तीनों सेनाओं का जौहर देखने लायक था.

  • 1234
  • 0

राजपथ पर ड्रोन शो और विजय चौक : भारत का 73वां गणतंत्र दिवस अमृत महोत्सव के रूप में मनाया गया. महोत्सव में भारत की तीनों सेनाओं का जौहर देखने लायक था. खुले आसमान में भारतीय सेना ने तरह तरह के करतब प्रस्तुत किया. राजपथ पर भारतीय संस्कृति तथा भारतीय सेना की ताकत का नजारा देखने लायक था. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत सारे नेताओं ने देशवासियों को महोत्सव की शुभकामनायें दी.


यह भी पढ़ें:Horoscope 27 January 2022: मेष और कर्क राशि के जातक राजनीति के क्षेत्र में कमाएंगे लाभ, पढ़ें आज का राशिफल


शाम के समय विजय चौक पर (Beating Retreat Ceremony)  बीटींग रिट्रीट सेरेमनी का आयोजन किया गया जिसमे 1000 ड्रोन से भारत के नक्शे का चित्र, महात्मा गांधी की तस्वीर समेत दिखाया गया, करीब 10 मिनट तक लोगों को इन ड्रोन्स ने आकर्षक नजारा परोसा.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT