गैंगस्टर छोटा राजन की कोरोना के चलते हुई मौत, दिल्ली के AIIMS में था भर्ती

अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर छोटा राजन की दिल्ली के AIIMS में कोरोना के चलते मौत हो गई है. कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद अप्रैल के आखिरी सप्ताह में नई दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था.

  • 1866
  • 0

अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर छोटा राजन की दिल्ली के AIIMS में कोरोना के चलते मौत हो गई है.  दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद छोटा राजन को कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद अप्रैल के आखिरी सप्ताह में नई दिल्ली का अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया गया था. राजेंद्र निकल्जे उर्फ छोटा राजन को 26 अप्रैल को एम्स में भर्ती कराया गया था. बता दें कि साल 2015 में इंडोनेशिया से गिरफ्तारी के बाद नई दिल्ली की कड़ी सुरक्षा वाली तिहाड़ जेल में बंद था.

ये भी पढ़े:जेल में कोरोना के हालात पर सुप्रीम कोर्ट ने लिया संज्ञान, जमानत पर किया जाएगा कैदियों को रिहा

26 अप्रैल को तिहाड़ जेल के एक अधिकारी ने सत्र न्यायालय को सूचित किया कि गैंगस्टर को सुनवाई के लिए न्यायाधीश के सामने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये पेश नहीं किया जा सकता क्योंकि वह कोविड-19 से संक्रमित हो गया है. राजन जबरन वसूली करने और हत्या के संबंध में महाराष्ट्र में कम से कम 70 आपराधिक मामलों का आरोपी था.

ये भी पढ़े:100 से ज्यादा कोविड मरीजों को मुफ्त खाना खिलाता हैं ये शख्स, 3 साल से गरीबों की कर रहा है मदद

मुंबई में उसके खिलाफ सभी आपराधिक मामलों को सीबीआई को सौंप दिया गया था जिसके बाद एक विशेष अदालत का गठन किया गया था. 2018 में राजन को 2011 में पत्रकार ज्योतिर्मय डे की हत्या के मामले में दोषी ठहराया गया और उम्रकैद की सजा सुनाई गई. पिछले महीने मुंबई की विशेष सीबीआई अदालत ने 1993 के मुंबई बम ब्लास्ट केस के एक आरोपी हनीफ कडावाला की हत्या के मामले में राजन और उसके सहयोगी को बरी कर दिया था.


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT